देश में Corona के 37 हजार से ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1792088

देश में Corona के 37 हजार से ज्यादा नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 480 लोगों की मौत हो गई.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 480 लोगों की मौत हो गई. इसी अवधि में 42 हजार 314 लोग कोरोना से ठीक भी हुए.

  1. कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 34 हजार 218 हुई
  2. कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से अब भी कम
  3. हालात पर चर्चा के लिए पीएम आज कर रहे हैं बैठक

कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 34 हजार 218 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना ( Corona in India) के 37 हजार 975 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91 लाख 77 हजार से ज्यादा हो गई है. इनमें से 86 लाख 4 हजार लोग कोरोना ने ठीक भी हो चुके हैं. देश में 480 नई मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 34 हजार 218 हो गई है. 

कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से अब भी कम
राहत की बात ये है कि देश में इस वक्त कोरोना (Corona in India)  के सक्रिय मामलों की संख्या अब भी 5 लाख से कम है. देश में इस वक्त कोरोना के 4 लाख 38 हजार 667 सक्रिय मामले हैं. अच्छी बात ये है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट इस समय 93.76 प्रतिशत बना हुआ है. वहीं मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत चल रही है. 

ये भी पढ़ें- Corona के खिलाफ आज बनेगी रणनीति, पीएम Narendra Modi राज्यों के साथ करेंगे महामंथन

हालात पर चर्चा के लिए पीएम आज कर रहे हैं बैठक
बता दें कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज दो चरणों में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में कोरोना की स्थिति, हालात से निपटने के इंतजाम और कोरोना वैक्सीन के वितरण के तरीकों पर चर्चा की जाएगी. यह वैक्सीन अगले साल फरवरी-मार्च तक देश में आ जाने की उम्मीद जताई जा रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news