Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था आधा किलो से भी ज्यादा सोना, जांच अधिकारियों के उड़े होश
Advertisement

Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था आधा किलो से भी ज्यादा सोना, जांच अधिकारियों के उड़े होश

Gold Smuggling: जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दबोचे गए आरोपी के प्राइवेट पार्ट से आधा किलो से भी ज्यादा सोना बरामद हुआ है.

Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था आधा किलो से भी ज्यादा सोना, जांच अधिकारियों के उड़े होश

Gold Smuggling: ऐसे कई भारतीय एयरपोर्ट हैं जहां सोने की तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. लेकिन जयपुर में (शुक्रवार, 23 अप्रैल) जो मामला सामने आया है, उसके बाद से जांच अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर एक शख्स अपने प्राइवेट पार्ट में भारी मात्रा में सोना छिपाकर ले जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है.

प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना

एयरपोर्ट पर तैनात जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री शुक्रवार 23 अप्रैल को एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था. उसकी हरकतों से लग रहा था कि वह कुछ छिपा रहा है. शक गहराने पर उसकी तलाशी ली गई. उसने अपने मलाशय में लगभग दो पाउंड सोना छिपा रखा था.

बरामद हुआ 791 ग्राम सोना

अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान सफेद प्लास्टिक में लिपटे पॉलीइथाइलीन के तीन ट्रांसपैरेंट कैप्सूल आरोपी के मलाशय के अंदर छिपे पाए गए. कैप्सूल के अंदर से सोना निकला. अधिकारी ने बताया कि आरोपी से जब्त किए गए सोने की कीमत भारतीय बाजार में 42,79,310 रुपये है. यह 99.50 प्रतिशत शुद्धता वाला 791 ग्राम सोना था. उन्होंने कहा कि संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की पूरी जांच चल रही है.

विग में छिपा रखा था सोना

बता दें कि इस घटना के कुछ दिन पहले ही एक ऐसे तस्कर को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था. जिसने अपने विग में 30,43,912 रूपये से अधिक कीमत का सोना छिपा रखा था. सीमा शुल्क आयुक्त कार्यालय के अनुसार अपराधी अबू धाबी से आया था. 2 अप्रैल को जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर को पकड़ा गया था, जिसके प्राइवेट पार्ट से छह सोने के बिस्किट बरामद हुए थे.

एक दशक में लगभग तीन टन सोना जब्त

भारत के सीमा शुल्क कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2011 की शुरुआत और इस साल की शुरुआत के बीच भारतीय हवाई अड्डों पर तस्करों से लगभग तीन टन सोना जब्त किया गया है. इन मामलों में 324 विदेशियों समेत करीब 1,632 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

LIVE TV

Trending news