Mughal History: यूपी में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास! बदल गया सिलेबस, योगी सरकार का बड़ा फैसला
History Syllabus Change: मुगलों का इतिहास (Mughal History) अब यूपी के स्टूडेंट नहीं पढ़ेंगे. सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है. इतिहास की किताब से अमेरिकी वर्चस्व के पाठ को भी हटा दिया गया है.
Trending Photos
)
Mughal Dynasty: उत्तर प्रदेश (UP) के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास (Mughal History) नहीं पढ़ाया जाएगा. मुगलों का इतिहास पढ़ाए जाने पर योगी सरकार (Yogi Govt) ने बड़ा फैसला किया है. 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया गया है. यूपी सरकार का फैसला यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों पर लागू होगा. यूपी में 12वीं के स्टूडेंट मुगल बादशाहों का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम में बदलाव किया. इतिहास की किताब से कुछ पाठ हटा दिए गए हैं. मुगल दरबार के पाठ को हटाया गया. इसके अलावा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ हटाए गए. वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ हटाया गया.