History Syllabus Change: मुगलों का इतिहास (Mughal History) अब यूपी के स्टूडेंट नहीं पढ़ेंगे. सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है. इतिहास की किताब से अमेरिकी वर्चस्व के पाठ को भी हटा दिया गया है.
Trending Photos
Mughal Dynasty: उत्तर प्रदेश (UP) के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास (Mughal History) नहीं पढ़ाया जाएगा. मुगलों का इतिहास पढ़ाए जाने पर योगी सरकार (Yogi Govt) ने बड़ा फैसला किया है. 12वीं के सिलेबस में बदलाव किया गया है. यूपी सरकार का फैसला यूपी बोर्ड और CBSE बोर्ड दोनों पर लागू होगा. यूपी में 12वीं के स्टूडेंट मुगल बादशाहों का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम में बदलाव किया. इतिहास की किताब से कुछ पाठ हटा दिए गए हैं. मुगल दरबार के पाठ को हटाया गया. इसके अलावा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ हटाए गए. वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ हटाया गया.
इतिहास की किताब से हटे ये पाठ
बता दें कि एनसीईआरटी (NCERT) के 12वीं के स्टूडेंट अब मुगल दरबार का इतिहास नहीं पढ़ेंगे. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से 12वीं में चलने वाली इतिहास की किताब भारतीय इतिहास के कुछ विषय- द्वितीय से शासक और इतिवृत्त- मुगल दरबार (लगभग 16वीं और 17वीं शताब्दियां) को हटा दिया है. साथ ही 11वीं की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव, समय की शुरुआत से पाठ हटाए गए हैं.
नहीं पढ़ाया जाएगा अमेरिकी वर्चस्व का पाठ
12वीं की नागरिकशास्त्र की किताब समकालीन विश्व राजनीति से पूरी तरह से समकालीन विश्व में अमेरिकी वर्चस्व और शीतयुद्ध का दौर पाठ हटा दिया गया है. स्वतंत्र भारत में राजनीति की किताब से जन आंदोलनों का उदय और एक दल के प्रभुत्व का दौर हटाया गया. इसके अलावा, 10वीं की लोकतांत्रिक राजनीति 2 की किताब से लोकतंत्र और विविधता, जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां पाठ हटाए गए.
हमलावर हो सकता है विपक्ष
गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले भी मुगलों के नाम पर रखे कई जगहों के नाम बदल चुकी है. विपक्षी पार्टियां अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर सकती हैं. योगी आदित्यनाथ ने कल (शनिवार को) ही स्कूल चलो अभियान- 2023 की शुरुआत की है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे