चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले नकवी, 'कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक'
चिदंबरम की गिरफ्तारी पर निशाना साधते हुए नकवी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, 'कानून अपना काम कर रहा है. सियासी त़ड़का लगाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक-दूसरे के पूरक हैं. नकवी ने कहा, सबको कानून पता है और कोर्ट पर पॉलिटिकल पलीता लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.