Mukhtar Ansari: अतीक के बाद अब मुख्तार को मौत का डर, हैरान कर इस देगी इस माफिया की क्राइम हिस्ट्री
Advertisement
trendingNow11660406

Mukhtar Ansari: अतीक के बाद अब मुख्तार को मौत का डर, हैरान कर इस देगी इस माफिया की क्राइम हिस्ट्री

Mukhtar Ansari Crime History: यूपी के योगीराज में माफियाओं की शामत आ गई है, सूबे में माफिया और बाहुबलियों के दिन अब लद गए हैं. ऐसे में अतीक अहमद का किस्सा खत्म होने के बाद एक और माफिया को अपनी मौत का डर सता है. कभी दूसरों का सुहाग उजाड़ने वाला माफिया अब अपनी जान बचाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है.

Mukhtar Ansari: अतीक के बाद अब मुख्तार को मौत का डर, हैरान कर इस देगी इस माफिया की क्राइम हिस्ट्री

Mukhtar Ansari feeling scared about life: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसकी सल्तनत का हश्र सबके सामने है. असद के एनकाउंटर (Asad Encounter) फिर अतीक और अशरफ की हत्या (Atique Ashraf murder) के बाद यूपी (UP) का एक और बाहुबली और बड़ा माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) सहम गया है. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. 

सता रहा जान का खतरा

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सूबे में माफिया राज के खात्मे का बिगुल बजा चुके हैं. विधानसभा में सीएम ने कहा कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. सीएम के राडार में 60 से ज्यादा माफिया हैं, जिनमें मुख्तार अंसारी का भी नाम शामिल है. ऐसे में सूत्रों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी ने जैसे ही अतीक अहमद और अशरफ की मौत की खबर सुनी, वह बेचैन हो उठा. 

दरअसल मुख्तार के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस चुका है. उसकी 448 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है. वो इससे पहले भी कई बार अपनी जान को खतरा बता चुका है. दो साल पहले उसने राष्ट्रपति से जान बचाने की गुहार लगाई थी. तब उसे खाने में जहर देकर मारने का डर सता रहा था. तब बांदा जेल में बंद मुख्तार ने एमपी-एमएलए कोर्ट में कहा था कि उसे डर है कि कहीं यूपी सरकार खाने में जहर ना मिलाकर खिला दे. उसे ट्रायल में लाने ले जाने के दौरान एनकाउंटर का डर सताता है तो कभी वो कोई और बात करता है. कुल मिलाकर मुख्तार के बयानों में उसकी बेचैनी साफ झलकती है.

मुख्तार की क्राइम कुंडली

आइए जानते हैं कि इस माफिया की क्या है क्राइम हिस्ट्री. मुख्तार करीब दो दशक से जेल में बंद है​. जेल की सलाखें भी उसे अपराध करने से रोक नहीं पाईं. जेल के अंदर रहते हुए उसके खिलाफ गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ में अब तक हत्या के 8 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसी साल उसके खिलाफ गाजीपुर में उसरी चट्टी हत्याकांड को लेकर 61वां केस दर्ज हुआ है. मुख्तार के खिलाफ हत्या के 18 मुकदमें और हत्या के प्रयास के 10 केस दर्ज हैं. मुख्तार पर टाडा, मकोका, रासुका और आर्म्स के तहत भी कई मामले दर्ज हैं.

1988 में पहला मर्डर केस

 मुख्तार के खिलाफ देशभर में 61 मामले दर्ज हैं, जिनमें 24 मामले अदालतों में विचाराधीन हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ पहली बार मर्डर का केस 1988 में गाजीपुर कोतवाली में रजिस्टर हुआ था. तब मंडी परिषद की ठेकेदारी को लेकर स्थानीय ठेकेदार सच्चिदानंद राय के मर्डर में मुख्‍तार का नाम आया था. 

जेल से चलाता था गिरोह

मुख्तार करीब दो दशक से जेल में भले बंद हो लेकिन लोहे की सलाखें और कैद के कड़े नियम भी उसे अपराध करने से नहीं रोक पाए. जेल के अंदर रहते हुए उसके खिलाफ गाजीपुर, वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ में हत्या के 8 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसी साल उसके खिलाफ गाजीपुर में 61वां केस दर्ज हुआ है. मुख्तार के खिलाफ हत्या के 18 मुकदमें और हत्या के प्रयास के 10 केस दर्ज हैं. उस पर टाडा, मकोका और रासुका के मामले दर्ज हैं.

मऊ दंगा और कृष्णानंद राय हत्याकांड

यूपी में सन 2005 में दो बड़ी वारदात हुई थीं, जिनमें मुख्तार का नाम देशभर की सुर्खियों में था. पहला मामला मऊ दंगों से जुड़ा था तब मुख्तार दंगा प्रभावित क्षेत्र में AK-47 के साथ खुली जीप में घूम रहा था. उस केस में मुख्तार ने 25 अक्टूबर 2005 को गाजीपुर में सरेंडर किया था. दूसरी वारदात 29 नवंबर को हुई जब बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के लिए मुख्तार ने शूटर मुन्ना बजरंगी की मदद ली थी.

यूपी में संगठित अपराध तेजी से खत्म हो रहा है. ऐसे में रंगदारी और कारोबारियों के अपहरण से लेकर पुलिस के अधिकारियों पर हमला करके कानून से आंख मिचौली खेलने वाला मुख्तार अब सदमें में दिख रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news