Mulayam Singh Yadav Last Rites: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Trending Photos
CM Yogi on Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. मुलायम सिंह के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख व्यक्त किया और बताया कि वो अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
5 दशक तक यूपी की राजनीति के केंद्र में रहे मुलायम सिंह: सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दुख जताते हुए कहा, 'मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. वे 5 दशकों तक यूपी की राजनीति के केंद्र रहे और देश की राजनीति में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई. मैं परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.'
Mulayam Singh Yadav is no more between us. He was the centre of UP politics for 5 decades and played a very important role in the politics of the country. I pay my deepest condolences to the family members and their supporters. May his soul rest in peace: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/VWtndVCTFt
— ANI (@ANI) October 10, 2022
सैफई में मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होउंगा. वयोवृद्ध राजनेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा.'
I will attend the last rites of Mulayam Singh Yadav in Saifai, his ancestral village. The last rites of the veteran politician will be held with full state honours. There will be three days of state mourning on the death of former CM Mulayam Singh Yadav: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/AXWTFTWF81
— ANI (@ANI) October 10, 2022
सैफई में मंगलवार दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी (SP) ने बताया कि मुलायम सिंह याद (Mulayam Singh Yadav) का आज दिनांक 10/10/2022 को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है. कल दिनांक 11/10/2022 को दोपहर तीन बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर