Mumbai: वैक्सीनेशन को लेकर BMC ने की बड़ी तैयारी, 1 दिन में 50 हजार लोगों को टीका देने की योजना
Advertisement
trendingNow1821113

Mumbai: वैक्सीनेशन को लेकर BMC ने की बड़ी तैयारी, 1 दिन में 50 हजार लोगों को टीका देने की योजना

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई (Mumbai) में वैक्सीनेशन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है और इसके लिए बीएमसी (BMC) ने अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद मुंबई में वैक्सीनेशन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है और इसके लिए बीएमसी (BMC) ने अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. 

  1. वैक्सीन सेंटर में बदले जाएंगे कोविड सेंटर
  2. अलग-अलग होंगे कोविड और वैक्सीन सेंटर
  3. मुंबई में 100 वैक्सीन सेंटर बनाने की तैयारी
  4.  
  5.  

वैक्सीन सेंटर में बदले जाएंगे कोविड सेंटर

वैक्सीनेशन के लिए बीएमसी (BMC) ने मुंबई के जंबो कोविड सेंटरों को वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) में बदलने का फैसला किया है. मुंबई के बीकेसी, नेस्को, दहिसर, मुलुडं, एमएससीआई जैसे कोविंड सेंटरो को वैक्सीन सेंटर मे बदला जाएगा.

लाइव टीवी

ये भी पढ़ें- DCGI ने Covaxin और Covishield को दी मंजूरी, जानें दोनों वैक्सीन में कौन ज्यादा प्रभावी और कितनी है कीमत

अलग-अलग होंगे कोविड और वैक्सीन सेंटर

कोविड सेंटर और वैक्सीन सेंटर दोनों ही अलग-अलग होंगे, यानी कोविड के मरीज किसी भी तरह वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोगो के संपर्क मे नहीं होंगे. मुंबई में कोरोना मंरीजो की संख्या कम होने के कारण जंबो कोविड सेंटर में कोरोना के ज्यादा मरीज नहीं, इसलिए बीएमसी इनका इस्तेमाल वैक्सीन सेंटर के लिए करेगी.

1 दिन में 50 हजार लोगों को वैक्सीन देने की योजना

बीएमसी (BMC) मुंबई में 100 वैक्सीन सेंटर (Vaccine Center) बनाने की तैयारी में है और हर वार्ड में 5 वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे. इसके बाद एक दिन में 50 हजार लोगों को वैक्सीन देने की योजना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news