छात्रों ने रोकी मुंबई की 'लाइफ लाइन', BEST ने अतिरिक्त बसें चलाई
Advertisement

छात्रों ने रोकी मुंबई की 'लाइफ लाइन', BEST ने अतिरिक्त बसें चलाई

ट्रेन रोको आंदोलन के मद्देनजर कुर्ला से दादर के बीच BEST ने अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. जो यात्री कुर्ला और दादर के बीच फंसे हैं वे BEST बसों का इस्तेमाल कर मंजिल तक पहुंच सकते हैं. 

सेंट्रल से खपोली के बीच 140 किलीमीटर की रेल लाइन ठप. सेंट्रल लाइन की कम से कम 60 लोकल ट्रेन रद्द.

मुंबई: ट्रेन रोको आंदोलन के मद्देनजर कुर्ला से दादर के बीच BEST ने अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. जो यात्री कुर्ला और दादर के बीच फंसे हैं वे BEST बसों का इस्तेमाल कर मंजिल तक पहुंच सकते हैं. हालांकि, ट्रेन सेवा ठप होने के बाद लाखों लोग सड़क मार्ग अपना रहे हैं जिसकी वजह से सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है. फिलहाल प्रदर्शन कर रहे छात्रों से सरकार का कोई प्रतिनिधि बातचीत करने नहीं पहुंचा है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का बस एक ही कहना है कि अगर नौकरी नहीं तो कुछ नहीं. 4 साल पहले ही इन छात्रों का सलेक्शन हुआ था. सलेक्शन के बाद इन छात्रों की ट्रेनिंग भी हुई है, लेकिन अभी तक इन छात्रों को नौकरी नहीं मिली है. सरकार की तरफ से कोई प्रतिनिधि तो नहीं पहुंचा है लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रतिनिधि छात्रों से मिलने पहुंच चुके हैं.

  1. 4 साल बाद भी रेलवे ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया
  2. 4 सालों में 10 परीक्षार्थियों ने की खुदकुशी
  3. सेंट्रल लाइन पूरी तरह से ठप

प्रशासन रेल रोको आंदोलन से बेखबर था
जानकारी के मुताबिक प्रशासन को चक्का जाम को लेकर बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था. सुबह पीक आवर होने की वजह से हजारों यात्री अलग-अलग स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. यात्रियों को जब पता चला कि ट्रेन रूट को जाम कर दिया गया है तो यात्री बस और कैब के लिए सड़कों की तरफ भागे, जिसकी वजह से रोड ट्रैफिक का हाल बहुत बुरा हो गया है. सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आ रही है.

सेंट्रल लाइन से रोजाना 40 लाख यात्री सफर करते हैं
पुलिस-प्रशासन को छात्रों के गुस्से के अंदेशा बिल्कुल भी नहीं था, जिसकी वजह से उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार छात्रों से किस तरह बात की जाए. पुलिस के मुताबिक करीब 1000 छात्र एकजुट होकर रेल ट्रैफिक को जाम कर दिया है. मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. सेंट्रल लाइन से रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं.

मुंबई लोकल ट्रेन जाम की प्रमुख बातें:

  • परीक्षा में पास होने के बावजूद इन छात्रों को नौकरी नहीं मिल रही है. परीक्षा पास करने के बाद इन परीक्षार्थियों की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. सुबह 7 बजे से ही छात्र ट्रैक जाम कर दिए हैं.
  • मुंबई-सेंट्रल से खपोली के बीच 140 किलीमीटर की रेल लाइन ठप. सेंट्रल लाइन की कम से कम 60 लोकल ट्रेन रद्द.
  • अभी कुर्ला से कल्याण के बीच लोकल ट्रेन चल रही है.
  • मुंबई लोकल की चारों लाइनें अभी ठप हो गई है. 
  • मुंबई सेंट्रल स्टेशन हेल्पलाइन-022- 23061763/ 23073535.
  • मुंबई लोकल रेलवे हेल्पलाइन इमरजेंसी- 022-2300400
  • मुंबई-कुर्ला से दादर तक कोई ट्रेन नहीं चल रही है.
  • 4 सालों में 10 परीक्षार्थियों ने की खुदकुशी.
  • 4 साल बाद भी रेलवे ने नियुक्ति पत्र नहीं दिया.
  • छात्रों का आरोप, पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया.
  • छात्रों ने लगाए पुलिस पर पत्थरबाजी करने का आरोप.
  • छात्रों का कहना है कि हमें नौकरी दो या मौत.
  • छात्रों का आरोप है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस पत्थरबाजी कर रही है.

Trending news