Maharashtra में आ रहे हैं कोरोना के रिकॉर्ड केस, फिर भी नहीं है लोगों में डर; देखें कैसे हैं हालात
Advertisement
trendingNow1868672

Maharashtra में आ रहे हैं कोरोना के रिकॉर्ड केस, फिर भी नहीं है लोगों में डर; देखें कैसे हैं हालात

मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus in Mumbai) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 2877 मरीज सामने आए. इसके बावजूद दादर सब्जी मंडी (Dadar Vegetable Market) में भारी भीड़ देखी गई.

दादर सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखी गई. (फोटो सोर्स- एएनआई)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार ने इसे कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत बताया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में गुरुवार (18 मार्च) को पिछले 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में डर और संक्रमण रोकने को लेकर चिंता नहीं है. लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

  1. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 2877 मरीज सामने आए
  2. इस बीच बीच दादर सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखी गई
  3. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया

दादर सब्जी मंडी में देखी गई भारी भीड़

मुंबई में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Mumbai) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 2877 मरीज सामने आए. मुंबई में बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) मामलों के बीच दादर सब्जी मंडी (Dadar Vegetable Market) में भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया.

लाइव टीवी

महाराष्ट्र-मुंबई में अब तक के सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले पिछले साल 11 सितंबर को दर्ज किए गए थे और 24886 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही मुंबई में भी अब तक के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए है और 24 घंटे में कोरोना के 2877 मरीज सामने आए. इससे पहले सबसे ज्यादा 2848 कोरोना केस 7 अक्टूबर 2020 को दर्ज किए गए थे.

देशभर में सामने आए 39 हजार से ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 39726 कोरोना वायरस के नए मामले रजिस्टर किए गए और 154 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई. देशभर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 159370 हो गई है, जबकि 1 करोड़ 10 लाख 83 हजार 679 लोग ठीक हो चुके हैं और देशभर में 271364 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news