Mumbai News: बकरीद से पहले मुंबई में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक मीट शॉप पर बकरे पर राम लिखा देख सभी लोग सन्न रह गए. कुछ ही देर में इस बकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी.
Trending Photos
Mumbai News: बकरीद से पहले मुंबई में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक मीट शॉप पर बकरे पर राम लिखा देख सभी लोग सन्न रह गए. कुछ ही देर में इस बकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. हिन्दू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले को संभाला. शिकायत मिलने पर पुलिस ने संबंधित मीट शॉप के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बकरे पर लिख दिया राम
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मीट की दुकान नवी मुंबई हैं. मीट शॉप के मालिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर बकरे की तस्वीर वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पोस्ट में देखा जा सकता है कि बकरे की पीठ पर भगवान श्री राम का नाम लिखा है. दावा किया जा रहा है कि इस बकरे को बकरीद से पहले कुर्बानी के लिए बेचा जाना था.
धन्यवाद @Navimumpolice for taking action under Belapur Police station
Word Ram was written on the Goat which was going to get Halal on Bakri Eid #bakrieid #ram #navimumbai #peace https://t.co/lfZB8LsESg— Aamchi Mumbai June 15, 2024
मीट शॉप के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले के बारे में पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा कि सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन क्राइम रजिस्टर नंबर 123/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीडी सेक्टर वन, नवी मुंबई में गुड लक मटन शॉप पर राम नाम लिखे बकरे को बिक्री के लिए रखा गया था. आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया है.
बकरे की तस्वीर हो रही वायरल
कई हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया. एक यूजर हिंदुत्व नाइट (@HPhobiaWatch) ने लिखा, "यह तो बहुत ही निंदनीय है. गुड लक मटन स्टोर पर बिक रहे बकरे पर राम लिखा हुआ है. बकरीद पर खुलेआम बकरे की कुर्बानी दी जाएगी ताकि हिंदू समुदाय को भड़काया जा सके. @Navimumpolice, @MumbaiPolice को मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति ना बिगड़े."