Loudspeaker Controvery Alert in Mumbai: राज ठाकरे की धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, 3 मई के लिए ऐसी हैं तैयारियां
Advertisement

Loudspeaker Controvery Alert in Mumbai: राज ठाकरे की धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, 3 मई के लिए ऐसी हैं तैयारियां

Loudspeaker Controvery Alert in Mumbai: राज ठाकरे की लाउडस्पीकर्स को लेकर दी गयी धमकी के बाद 3 मई को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है. शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाको की पहचान की गई है.

Loudspeaker Controvery Alert in Mumbai: राज ठाकरे की धमकी के बाद अलर्ट पर मुंबई पुलिस, 3 मई के लिए ऐसी हैं तैयारियां

Loudspeaker Controvery Alert in Mumbai: महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद अब विकराल रूप ले चुका है. दरअसल इसकी शुरुआत राज ठाकरे ने की थी. उन्होंने लाउडस्पीकर्स को लेकर धमकी दी थी और 3 मर्इ तक का समय दिया था. इसके बाद 3 मई को लेकर मुंबई पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. शहर के 94 पुलिस थानों में 1504 प्वॉइंट्स बनाए गए हैं. हर पुलिस स्टेशन में 4 बीट चौकी होती हैं. हर बीट में 4 प्वॉइंट्स A,B,C,D. मतलब हर पुलिस स्टेशन में 16 प्वॉइंट्स. अभी से 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है.

बैकअप के लिए भी तैयार हैं पुलिस की तमाम गाड़ियां

SRPF की 57 प्लाटून तैयार रखी गई है. 1 प्लाटून में 25 +1 यानी कि 26 पुलिस वाले तैनात रहेंगे. अमूमन किसी भी वक्त मुंबई पुलिस के पास 33 प्लाटून रहती है. 15 प्लाटून लॉ एंड ऑर्डर मेन्टेन स्क्वॉड की तैयार रखी गई हैं. इसमें हर प्लाटून में लोकल आर्म्स डिवीजन से पुलिस वाले लाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: अंसार की BMW के साथ वायरल तस्वीर पर बड़ा खुलासा, सामने आया बंगाल कनेक्शन

5 मिनट में दंगे की जगह पर पहुंचेगी पुलिस

साथ ही शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों की पहचान की गई है. Riot Control Police की 6 प्लाटून तैयार रखी गई हैं. RCP के हर प्लाटून में 14 लोग होते हैं. इसके अलावा डेल्टा टीम भी बनाई गई है. इसमें हर पुलिस स्टेशन से दो कांस्टेबल डिप्लॉय किए गए हैं. मुंबई पुलिस का दावा है कि वो 5 मिनट में किसी भी दंगे के लोकेशन पर पहुंचेगी.

LIVE TV

Trending news