Trending Photos
मुंबई: मुंबई पुलिस के तत्काल एक्शन ने महानगर के एक व्यक्ति की जान बचा ली. इस आदमी ने मरने की पूरी तैयारी कर ली थी, यहां तक कि व्हाट्सअप पर उसने इसे लेकर अंतिम शब्द भी लिख दिए थे. स्टेटस पढ़कर उसकी पत्नी ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी और पुलिस ने समय पर पहुंचकर उसके पति की जान बचा ली. मुंबई पुलिस ने अब परिवार की फोटो के साथ घटना की पूरी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
मुंबई पुलिस ने अपनी इस पोस्ट में बताया है कि व्यक्ति ने आर्थिक परेशानियों के चलते खुदकुशी करने का मन लिया था. इसे लेकर उसने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी अपडेट कर दिया था. जैसे ही उसकी पत्नी ने यह स्टेटस देखा, उसने मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने उस व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक की और उसे मुंबई के उपनगरीय घाटकोपर रेलवे स्टेशन में खोज लिया.
मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को शेयर करते हुए कहा कि व्यक्ति सुरक्षित है और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है. उसकी काउंसलिंग भी की गई. हालांकि व्यक्ति और उसके परिवार की पहचान उजागर नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: US: Adult Star की रहस्यमयी मौत, Instagram पर अपलोड की थी टॉपलेस फोटो
मुंबई पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करके महिला के पति की जान बचाने की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही लोग इस परिवार को अच्छी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.