Muzaffarpur: प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपियों के घर के बाहर दी गई मुखाग्नि, हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1949801

Muzaffarpur: प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपियों के घर के बाहर दी गई मुखाग्नि, हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

Youth cremated in front of the accused's house in Muzzafarpur: गुस्साए परिजनों ने लड़की के घरवालों के सामने ही सौरभ का अंतिम संस्कार कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक चिता को आग लगा दी गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कांति थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेटे की मौत से गुस्साए परिवार वालों ने हत्या के आरोपियों के घर के बाहर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिले के रामपुर गांव के निवासी 22 साल के सौरभ की पड़ोस के गांव सोनबरसा में हत्या हो गई थी. प्रेम प्रसंग में हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. 

  1. मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
  2. आरोपियों के घर किया अंतिम संस्कार
  3. कांति थाना इलाके में तनाव बरकरार

'बेरहमी से हुई थी पिटाई'

अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए है. वहीं प्रेम प्रसंग के इस सनसनीखेज मामले में जान गंवाने वाले सौरभ को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीटा था. घरवालों को उसकी पिटाई के बारे में बाद में बताया गया था. सौरभ की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार प्रेमिका के घर के सामने ही किया गया. 

हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोनबरसा गांव में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं फिलहाल शव को जलाने के बाद सौरभ के परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की के घरवालों ने सौरभ को बहुत पीटा था.

ये भी पढ़ें- Delhi: राजधानी में Thak Thak Gang का शिकार बनीं TMC विधायक की पत्नी, जानें कहां तक बढ़ी Police की जांच

VIDEO

क्या था पूरा मामला?

पीड़ित परिजनों के मुताबिक, सौरभ दो दिन पहले यानी 23 जुलाई को पड़ोस के गांव सोनबरसा गया था. जहां वो अपनी दोस्त से बात कर रहा था. उन्हें बात करते देख लड़की के घरवालों ने उसे बहुत पीटा और भगा दिया. पिटाई के बाद सौरभ की हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया. इतना सब होने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली. वहीं इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई. इस बीच मौके का फायदा उठाकर लड़की के घरवाले फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें - Gujarat: घूसखोर निकला 'Samagra Shiksha Abhiyan का इंजीनियर, ACB ने इस तरह किया गिरफ्तार

पुलिस इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है. मामले  की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था को प्रभावित होने से बचाने के इंतजाम किए हैं. 

(एएनआई इनपुट के साथ)

LIVE TV
 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news