Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कांति थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बेटे की मौत से गुस्साए परिवार वालों ने हत्या के आरोपियों के घर के बाहर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिले के रामपुर गांव के निवासी 22 साल के सौरभ की पड़ोस के गांव सोनबरसा में हत्या हो गई थी. प्रेम प्रसंग में हुए इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
अनहोनी की आशंका से बचने के लिए प्रशासन ने इंतजाम किए है. वहीं प्रेम प्रसंग के इस सनसनीखेज मामले में जान गंवाने वाले सौरभ को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीटा था. घरवालों को उसकी पिटाई के बारे में बाद में बताया गया था. सौरभ की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार प्रेमिका के घर के सामने ही किया गया.
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोनबरसा गांव में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं फिलहाल शव को जलाने के बाद सौरभ के परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की के घरवालों ने सौरभ को बहुत पीटा था.
ये भी पढ़ें- Delhi: राजधानी में Thak Thak Gang का शिकार बनीं TMC विधायक की पत्नी, जानें कहां तक बढ़ी Police की जांच
VIDEO
पीड़ित परिजनों के मुताबिक, सौरभ दो दिन पहले यानी 23 जुलाई को पड़ोस के गांव सोनबरसा गया था. जहां वो अपनी दोस्त से बात कर रहा था. उन्हें बात करते देख लड़की के घरवालों ने उसे बहुत पीटा और भगा दिया. पिटाई के बाद सौरभ की हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया. इतना सब होने के बाद परिजनों को मामले की जानकारी मिली. वहीं इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई. इस बीच मौके का फायदा उठाकर लड़की के घरवाले फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें - Gujarat: घूसखोर निकला 'Samagra Shiksha Abhiyan का इंजीनियर, ACB ने इस तरह किया गिरफ्तार
पुलिस इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कानून व्यवस्था को प्रभावित होने से बचाने के इंतजाम किए हैं.
(एएनआई इनपुट के साथ)
LIVE TV