रांची में मुस्लिम समुदाय ने लिया फैसला, सड़क पर नहीं पढ़ेंगे नमाज
topStories1hindi563703

रांची में मुस्लिम समुदाय ने लिया फैसला, सड़क पर नहीं पढ़ेंगे नमाज

अभी तक रांची की कई सड़कें, जिसमें महात्मा गांधी रोड भी शामिल है, नमाज अदा करने के चलते विशेष तौर पर शुक्रवार को बड़े जामों में फंस जाया करती थीं. 

रांची में मुस्लिम समुदाय ने लिया फैसला, सड़क पर नहीं पढ़ेंगे नमाज

रांची : यहां के एक प्रतिष्ठित मौलवी ने अपने समुदाय को रांची में सड़कों पर नमाज न अदा करने के लिए कहा है. एकरा मस्जिद के मौलाना उबैदुल्लाह ने पत्रकारों से कहा, "हमने लोगों को सड़क पर नमाज अदा करने से रोका क्योंकि यह इस्लाम के खिलाफ है. कुछ लोग थे जो नमाज अदा करने के लिए सड़क पर कतारों में खड़े रहते थे, लेकिन अब से यह मस्जिदों के अंदर किया जाएगा और इसके लिए जगह उपलब्ध होगी."


लाइव टीवी

Trending news