Namo Bharat Train: इस वजह से नमो भारत ट्रेन के समय में एक घंटे की कटौती, यह है बदला समय
Advertisement
trendingNow11950465

Namo Bharat Train: इस वजह से नमो भारत ट्रेन के समय में एक घंटे की कटौती, यह है बदला समय

Namo Bharat Train Schedule:  गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है. लेकिन यात्रियों की संख्या में कमी के चलते अब तय समय से एक घंटे कम चलेगी.

Namo Bharat Train: इस वजह से नमो भारत ट्रेन के समय में एक घंटे की कटौती, यह है बदला समय

Namo Bharat Train Schedule:  गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक चलने वाली 'नमो भारत' ट्रेन अब तय समय से 1 घंटे कम चलाई जाएगी. इसका अर्थ क्या है. क्या अब यह ट्रेन रात में 11 बजे तक नहीं मिलेगी. आप एकदम सही सोच रहे हैं.  सवाल यह है कि आखिर इस फैसले के पीछे की वजह क्या है. दरअसल यात्रियों की संख्या को मुख्य वजह बताया जा रहा है. नमो भारत ट्रेन पहले सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक चलती थी. लेकिन 5 नवंबर से इसके समय में एक घंटे की कटौती की गई है, अब यह ट्रेन सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.

यात्रियों की कमी बड़ी वजह

समय की कटौती का कारण सवारी की कमी को माना जा रहा है. इस ट्रेन को अभी उतने यात्री नहीं मिल रहे हैं जितनी उम्मीद थी।प्रधानमंत्री द्वारा देश की पहली सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा को हरी झंडी दिखाने के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को प्रथम चरण के खंड पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू हुआ था. पहले सात दिन में नमो भारत में 6,751 की औसत दैनिक सवारियों के साथ कुल 47,255 लोगों ने सफर किया था. एनसीआरटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, 17 किलोमीटर के प्रथम चरण में यात्रियों की संख्या को इसकी सफलता या असफलता के रूप में नहीं गिना जा सकता. इस ट्रेन को शहर के अंदर के आवागमन के लिए कम जबकि गाजियाबाद से सीधे मेरठ तक के लिए बनाया गया था.

तब बढ़ जाएंगे यात्री

एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की संख्या में गिरावट की वजह साफ है, दरअसल जिन यात्रियों को मेरठ जाना है उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं मिल रहा है.एक बार जब दुहाई से लेकर मेरठ तक का परिचालन शुरू हो जाएगा तो संभवत सवारियों की संख्या बढ़ने लगेगी. यही नहीं जब मेरठ से लेकर सरायकाले खां के सेक्शन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा तो अपने आप यात्रियों की संख्या में और इजाफा हो जाएगा. दिल्ली से मेरठ आने जाने वालों के साथ दिल्ली से गाजियाबाद, साहिबाबाद आने वालों के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा.

(एजेंसी इनपुट-आईएएनएस)

Trending news