डोनाल्ड ट्रंप के Twitter पर बैन होते ही फॉलोअर्स की रेस में सबसे आगे निकले PM नरेंद्र मोदी, दुनिया में बने नंबर-1
Advertisement
trendingNow1825120

डोनाल्ड ट्रंप के Twitter पर बैन होते ही फॉलोअर्स की रेस में सबसे आगे निकले PM नरेंद्र मोदी, दुनिया में बने नंबर-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के साथ सक्रिय राजनेताओं की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गए हैं. पहले ये खिताब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम था. लेकिन ट्विटर पर उनका अकाउंट बैन होने के बाद पीएम मोदी रेस में आगे निकल गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो।

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं.

पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड

कुछ दिन पहले तक ये खिताब डोनाल्ड ट्रंप के नाम था, और पीएम मोदी ट्विटर (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय नेताओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में ट्विटर द्वारा ट्रंप पर की गई कार्रवाई के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाले सक्रिय राजनेता हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:- बंगाल चुनाव से पहले Mamata Banerjee का बड़ा दांव, फ्री Corona Vaccine देने का किया ऐलान

ट्विटर पर हैं इतने फॉलोअर्स

बताते चलें कि ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 88.7 मिलियन यानी करीब 8 करोड़ 87 लाख फॉलोअर्स थे. जबकि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के 64.7 मिलियन यानी करीब 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स हैं. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप से ज्यादा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर पर फॉलोअर्स हैं. बराक ओबामा के ट्विटर पर 127.9 मिलियन यानी करीब 12 करोड़ 79 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन ओबामा फिलहाल न किसी पद पर हैं और न ही सक्रिय राजनेता हैं. इसलिए पीएम मोदी इस लिस्ट में सबसे आगे हो गए हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news