PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- आप इतने ऊंचे हो गए कि जमीन से उखड़ गए
Advertisement
trendingNow1544934

PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- आप इतने ऊंचे हो गए कि जमीन से उखड़ गए

पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि हम किसी की लकीर छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, बल्कि हम अपनी लकीर को बड़ा बनाते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि आप और ऊंचे चले जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा सपना जड़ों की गहराई से जुड़ने का है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है. आप इतने ऊंचे हो गए हैं कि आपको अब जमीन ही दिखाई नहीं देती है. आप जड़ों से उखड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. हमारा आपसे ऊंचाई को लेकर कोई मुकाबला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी शुभकामना है कि आप और ऊंचे चले जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा सपना जड़ों की गहराई से जुड़ने का है.

पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि हम किसी की लकीर छोटी करने में अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं, बल्कि हम अपनी लकीर को बड़ा बनाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी लकीर बड़ी करने में जिंदगी खपा देंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जमीन से जुड़े रहना है और जनता की भलाई के लिए लगातार काम करते रहना है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका और भी ऊंचा होना मेरे लिए संतोष और आनंद की बात है.

 

पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, "मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि 70 साल से चली आ रही बीमारियों को दूर करने के लिए हमने सही दिशा पकड़ी और काफी कठिनाइयों के बाद भी उसी दिशा में चलते रहे. हम उस मकसद पर चलते रहे और ये देश दूध का दूध पानी का पानी कर सकता है ये सबने देखा. हमने देश आजाद होने के बाद जाने-अनजाने में एक ऐसा कल्चर स्वीकार कर लिया था, जिसमें देश के सामान्य मानवी को हक के लिए जूझना पड़ता है. क्या सामान्य मानवी के हक की चीजें सहज रूप से उसे मिलनी चाहिए या नहीं. हमने मान लिया था कि ये तो ऐसे ही चलता है."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news