मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, घर को बम से उड़ाया
Advertisement
trendingNow11027255

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, घर को बम से उड़ाया

Naxal Attack In Gaya: बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मौन बार गांव में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या कर दी है और दो घरों को बम से उड़ा दिया है. घटना शनिवार रात की है, जब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. 

गया में परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद ये पत्र लटकाया गया.....

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में गया के जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव में माओवादियों ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर दी है. मरने वाले चारों लोग एक ही परिवार के हैं. जिन्हें घर के बाहर बने आंगन में फांसी लगा दी गई. नक्सली हैवानों का मन इतने से नहीं भरा तो उन्होंने पीड़ितों के घर को बम से उड़ा दिया. इसी के साथ नक्सलियों ने गांव के लोगों में दहशत फैलाने के लिए एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. 

  1. पूरे परिवार का खात्मा
  2. घर को बम से उड़ाया
  3. दहल गए पड़ोस के लोग

कल शाम की घटना

घटना बीते शनिवार रात की है, जब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. जिले के आलाअधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में चार लोगो को मार डाला है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.

आगे भी मारेंगे: नक्सली

मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं. माओवादियों ने पर्चा लगाकर कहा है कि जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. ये उनके चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है. आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी. उन्हें जहर देकर साजिश का शिकार बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- बवाल के बाद अमरावती में तनाव जारी, लगाया गया 4 दिन का कर्फ्यू; इंटरनेट भी रहेगा बंद

घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है. कोई भी इस विषय मे ज्यादा कुछ बताना नहीं चाह रहा. गया मुख्यालय से वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news