Naxalism: नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू, आतंकियों का दम निकालने वाली Force मैदान में उतरी
Advertisement
trendingNow11676949

Naxalism: नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू, आतंकियों का दम निकालने वाली Force मैदान में उतरी

Jammu Kashmir की तरह ही NSG ही एक स्पेशल युनिट्स को नक्सल प्रभावित इलाकों में भी रखने पर विचार किया जा रहा है. NSG के चार्टर के मुताबिक ब्लैक कैट्स अर्बन वारफेयर (Urban Warfare) के लिए बनाए गए हैं लेकिन अब इसमें बदलाव करने की बात की जा रही है.

Naxalism: नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू, आतंकियों का दम निकालने वाली Force मैदान में उतरी

 नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (NSG) यानी ब्लैक कैट कमांडोज की एन्टी नक्सल ऑपेरशन पर पूरी नजर है और वो नक्सलियों के खिलाफ ऑपेरशन में लगे स्पेशल फोर्सेज के साथ ट्रेनिंग कर रही है जिससे जरूरत पड़ने पर वो भी नक्सलियों के किसी भी साजिश को नाकाम कर सके.

एन्टी नक्सल ऑपेरशन की ट्रेनिंग 

सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद में तैनात NSG की टीमें पिछले कई महीनों से एन्टी नक्सल ऑपेरशन की ट्रेनिंग कर रही है. पिछले साल भी NSG की एक ऐसी ही टीम ने आंध्र प्रदेश की Grey Hounds (ग्रे हाउंड) के साथ एन्टी नक्सल आपरेशन की ट्रेनिंग की थी. ग्रे हाउंड को नक्सलियों के खिलाफ ऑपेरशन में महारत हासिल है.

केंद्रीय सुरक्षा ऐजेंसी में तैनात एक अधिकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ वर्तमान में चल रहे ऑपरेशन में सरकार कोई बदलाव नहीं करने जा रही है. राज्यों की पुलिस के साथ CRPF और COBRA की युनिट्स पहले की तरफ आपरेशन करेंगी लेकिन भविष्य में आने वाली किसी भी बड़े ख़तरे से निपटने के लिए NSG को भी तैयार रहने को कहा जा सकता है.

देखा जाए तो NSG की ऐसी ही एक टीम एन्टी टेरर ऑपेरशन के लिए कश्मीर में पिछले कई सालों से तैनात है. हालांकि श्रीनगर में जिन NSG की टीम को अलर्ट पर रखा गया है उन्हें अभी तक किसी भी एन्टी टेरर ऑपेरशन में नहीं लगाया गया है लेकिन भविष्य में होने वाले किसी भी बड़े खतरे से निपटने के लिए सरकार ने पहले से ही तैयारी कर के रखी हुई है.

जम्मू कश्मीर की तरह ही NSG ही एक स्पेशल युनिट्स को नक्सल प्रभावित इलाकों में भी रखने पर विचार किया जा रहा है. NSG के चार्टर के मुताबिक ब्लैक कैट्स अर्बन वारफेयर (Urban Warfare) के लिए बनाए गए हैं लेकिन अब इसमें बदलाव करने की बात की जा रही है. जानकारों के मुताबिक किसी भी काम्प्लेक्स ऑपरेशन में स्पेशल फोर्सेज की जरूरत पड़ती है. अगर ऐसा ही कोई स्पेशल ऑपेरशन नक्सलियों के खिलाफ भविष्य में करना पड़े तो ऐसे में हमे NSG जैसी स्पेशल फ़ोर्स की जरूरत पड़ सकती है. 

जरूर पढ़ें

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में कौन मारेगा बाजी, किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें? जनता ने सर्वे में बताया
Atiq Ahmed: माफिया अतीक की संपत्ति को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, नौकर-गुर्गों को 'गिफ्ट' में देता था जमीन 
Tillu Tajpuriya: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट में था आरोपी
Tillu Tajpuria: टिल्लू की हत्या कर गोगी गैंग ने किया हिसाब बराबर, कॉलेज दोस्त ऐसे बने जानी दुश्मन
अपनी ही टीम पर बोझ बनता जा रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास!

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news