Trending Photos
Sharad Pawar Press Conference on Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Govt) अच्छी तरह चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है है, वो जब से सरकार बनी है, तब से तीसरी बार हो रहा है.
सरकार सही चल रही है: शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने कहा, 'महाराष्ट्र में हमारी सरकार अच्छी तरह चल रही है. जो कुछ अभी हुआ है, वो ढाई साल में तीसरी बार हुआ है. इससे पहले भी हमारे विधायकों को बुलाकर हरियाणा में रखा गया था, लेकिन बाद में हमने सरकार बनाई और सरकार सही से चल रही है.'
क्या महाराष्ट्र सरकार में होगा बदलाव?
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को लेकर किए गए सवाल पर शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, 'तीनों पार्टियों में मुख्य जिम्मेदारी शिवसेना की है. वहां किसी को मौका देना, ये उनका आंतरिक मामला है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कोई बदलाव की जरूरत नहीं दिख रही है.
पहले भी होती रही है क्रॉस वोटिंग: शरद पवार
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव पर शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि एमएलसी चुनाव में हमारा एक कैंडिडेट जीत नहीं सका. राष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा के लिए मैं यहां हूं, लेकिन वापस जाने के बाद हम एमएलसी चुनाव पर जरूर बात करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब क्रॉस वोटिंग हुई हो, पहले भी ऐसा हो चुका है.
किसी भी विधायक से बात नहीं हुई: शरद पवार
शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने सियासी घमासान पर कहा कि उनकी अभी किसी भी विधायक से बात नहीं हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और हम साथ हैं. शिवसेना जब तक नहीं बताएगी कि क्या समस्या है तब तक हम किसी तरह का कदम नहीं उठाएंगे. एनसीपी चीफ ने आगे कहा कि शाम को शिवसेना से मुलाकात होगी तब पता चलेगा कि क्या समस्या है?
लाइव टीवी