दिवाली से पहले रोशनी में डूबे केंद्रीय सचिवालय के दोनों ब्लॉक, PHOTOS में देखें खूबसूरती
Advertisement
trendingNow1345926

दिवाली से पहले रोशनी में डूबे केंद्रीय सचिवालय के दोनों ब्लॉक, PHOTOS में देखें खूबसूरती

राष्ट्रपति भवन के दोनों ओर स्थित खूबसूरत इमारतें नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में नई प्रकाश प्रणाली लगाई गई है, जो 1.6 करोड़ तक रंग संयोजन के साथ अलग-अलग थीम का प्रदर्शन करेगी.

दिवाली से पहले रोशन हुए साउथ-नार्थ ब्लॉक (फोटो-PIB)

नई दिल्ली: दिवाली से पहले राष्ट्रपति भवन के दोनों ओर स्थित खूबसूरत इमारतें नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक रोशनी में नहा गए हैं. इनमें नई प्रकाश प्रणाली लगाई गई है, जो 1.6 करोड़ तक रंग संयोजन के साथ अलग-अलग थीम का प्रदर्शन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री आज नई प्रणाली के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे. गृह मंत्रालय के वरिष्ठतम सहायक महीपाल सिंह से इसका उद्घाटन कराया गया. इस समय ये इमारतें साल में आठ चुनिंदा दिनों को ही प्रकाश से सजाई जाती हैं जिनमें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस शामिल हैं.

  1. दिवाली से पहले रोशन हुए साउथ-नार्थ ब्लॉक
  2. नए लाइटिंग सिस्टम का हुआ उद्घाटन
  3. पीएम मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रि भी रहे मौजूद

एक अधिकारी ने कहा कि विद्युत भार कम करने के लिए प्रकाश प्रणाली में प्रकाश के मंद होने की विशेषता शामिल है. यह शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक प्रकाशित रहेगा और कुछ सेकेंड के अंतराल पर रंग बदलते रहेंगे. ये इमारतें रात आठ से नौ बजे के बीच पूरी क्षमता के साथ प्रकाशमान होंगी.

fallback

उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर राष्ट्रपति भवन भी इस तरह की प्रणाली से प्रकाशमान हो जाएगा.

इससे पहले दस दिन में सेवानिवृत्त हो रहे महीपाल सिंह ने आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री के पहुंचने से कुछ मिनटों पहले कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं.’’ सिंह 1975 में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर गृह मंत्रालय का हिस्सा बने थे.

fallback

नई रोशनी व्यवस्था के उद्घाटन के मौके पर मौजूद पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों ने भी साउथ और नार्थ ब्लॉक की खूबसूरत लाइटिंग को देखा.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news