पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील के बाद दिल्ली के पंजाबी बाग की एनजीओ 'हेल्पिंग केयर वेलफेयर फाउंडेशन' ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन (Ozygen) सिलेंडर बांटने का बीड़ा उठाया है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: देशभर में ऑक्सीजन (Oxygen) को लेकर मचे हाहाकार के बीच हालात जल्द से जल्द सामान्य कराने की कोशिश हो रही है. ऑक्सीजन की कमी से अब आगे किसी की सांसों की डोर न टूटे इसके लिए देश और दुनिया से भारत की मदद के लिए हाथ उठे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील का असर होना शुरू हो गया है. गौरतलब है कि पीएम ने मौजूदा हालातों में देश की संस्थाओं और बड़े उद्योगपतियों से खुद आगे बढ़कर लोगों की मदद करने का अनुरोध किया था.
पीएम की अपील के बाद दिल्ली के पंजाबी बाग की एनजीओ 'हेल्पिंग केयर वेलफेयर फाउंडेशन' ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर बांटने का बीड़ा उठाया है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. एनजीओ प्रेजिडेंट लोकेश मुंजाल ने ज़ी न्यूज़ को बताया की जब से दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार को टीवी पर देखा और पीएम मोदी ने सामाजिक संस्थाओं से आगे आकर मदद करने को कहां. फिर हमने जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री देने का फैसला किया. इस कड़ी में हमने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर का ऑर्डर दिया था. लेकिन शॉर्टेज की वजह से उन्हें अभी 25 सिलेंडर ही मिल पाए हैं.
लोकेश मुंजाल के मुताबिक इन सिलेंडरों को उनकी संस्था ने जरूरतमंद लोगों और दिल्ली पुलिस के कई थानों में बांटा है. जहां से लोग और पुलिस स्टाफ इमरजेंसी हालात में उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. पुलिस को इसलिए इस मुहिम में शामिल किया गया क्योंकि वो फ्रंट वॉरियर के तौर पर लोगों की मदद कर रही है.
जब ऑक्सीजन सिलेंडर अलग-अलग थानों में फ्री दिए गए तो पटेल नगर थाने के एसएचओ राजीव कुमार ने कहां की हम इनका शुक्रगुजार हैं. जो इस हालत में आगे आकर मदद करने के साथ सिलेंडर बांट रहे हैं. सिलेंडर दिल्ली के हर डिस्ट्रिक्ट के थानों में दिए जाने हैं. एनजीओ के प्रेजिडेंट लोकेश और भी कई सोसाईटी से जुड़े हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में मिनी कोविड सेंटर भी खोला है. वहां पर जहां ऑक्सीजन बेड भी उपलब्ध हैं और लोग अपना इलाज भी करवा रहे हैं.
LIVE TV