भारत में बना रहे थे ISIS का सहयोगी संगठन, NIA कोर्ट ने 15 आतंकियों को सुनाई सजा
Advertisement
trendingNow1767855

भारत में बना रहे थे ISIS का सहयोगी संगठन, NIA कोर्ट ने 15 आतंकियों को सुनाई सजा

एनआईए (NIA) की विशेष अदालत ने भारत में आईएसआईएस (ISIS) की शाखा खोलने और युवाओं को बरगला कर उसमें शामिल करने के दोषी पाए गए 15 अतंकियों को सजा सुनाई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े 15 अतंकियों को सजा सुनाई है. सभी भारत में आईएसआईएस की शाखा खोलने और युवाओं को बरगला कर उसमें शामिल करने के आरोप में दोषी पाए गए थे. कोर्ट ने दोषियों को 10 साल, 7 साल और 5 साल की कारावास के अलावा जुर्माने की भी सजा दी है.

  1. एनआईए की विशेष अदालत ने 15 को सजा सुनाई है
  2. आईएसआईएस की शाखा खोलकर युवाओं को शामिल करने का है आरोप
  3. कोर्ट ने दोषियों को सजा के अलावा जुर्माना भी लगाया है

मामले में कब क्या हुआ
बता दें कि यह मामला साल 2015 का है, जब एनआईए ने सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को बहकाकर आईएसआईएस से जोड़ने की साजिश में केस दर्ज किया था. जांच के दौरान एनआईए ने देशभर के कई शहरों में तलाशी अभियान चलाकर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जांच पूरी होने के बाद एनआईए ने 2016-17 में 16 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. इसके बाद विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर 2020 को 15 आरोपियों को दोषी ठहराया और कठोर कारावास के अलावा जुर्माना लगाया.

कोर्ट द्वारा दी गई सजा और जुर्माना

1. नसीफ खान- 10 साल सजा और 1 लाख 3 हजार रुपये जुर्माना
2. मुदाबिर मुश्ताक शेख- 7 साल सजा और 65 हजार रुपये जुर्माना
3. अबू अनास- 7 साल सजा और 48 हजार रुपये जुर्माना
4. मुफ्ती अब्दुस सामी- 7 साल सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना
5. अजहर खान- 6 साल सजा और 58 हजार रुपये जुर्माना
6. अमजद खान- 6 साल सजा और 78 हजार रुपये जुर्माना
7. मोहम्मद शरीफ मोइनुद्दीन- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
8. आसिफ अली- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
9. मोहम्मद हुसैन हुसैन- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
10.  सैयद मुजाहिद- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
11. नजमुल हुदा- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
12. मोहम्मद अबदुल्लाह- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
13. मोहम्मद अलीम- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
14. मोहम्मद अफजल,- 5 साल सजा और 38 हजार रुपये जुर्माना
15 सोहेल अहमद- 5 साल और 38 हजार रुपये जुर्माना

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news