NIA conducts raids in Mumbai: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने बड़े स्तर पर छापेमारी की है. NIA ने 5 प्रदेश के 22 जगहों पर आतंकवादी फंडिंग के मामले में केस दर्ज किया था. इसी मामले को लेकर छापेमारी की गई है. NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में छापेमारी की.
Trending Photos
NIA Raids In Terror Funding: देश विरोधी गतिविधियों के लिए होने वाली फंडिंग को लेकर NIA ने जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में छापेमारी की है. एनआईए ने छापेमारी के बाद 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. इन चारों संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और सूत्रों के मुताबिक चारों के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से है.
जम्मू-कश्मीर में भी छापेमारी
NIA ने 5 प्रदेश के 22 जगहों पर आतंकवादी फंडिंग के मामले में केस दर्ज किया था. इसी मामले को लेकर छापेमारी की गई है. NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में छापेमारी की. यह छापेमारी बारामूला में इकबाल भट के आवासीय घर पर की गई है. कश्मीर में कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है. इसके साथ ही NIA और ATS के ज्वाइंट ऑपरेशन महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद और मालेगांव से 4 सस्पेक्ट से पूछताछ की है. चारो के लिंक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से बताया जा रहा है.
किन राज्यों में चल रही छापेमारी
जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में भी एनआईए की छापेमारी चल रही है. जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन की टेरर फंडिंग को लेकर इस रेड को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पहले एनआईए ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत 12 ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) छापेमारी की थी. यह छापेमारी एनआईए की माओवादियों के ठिकानों से संबंधित थी.