टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर में कई जगह छापेमारी
Advertisement
trendingNow1774795

टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू कश्मीर में कई जगह छापेमारी

एनआईए को जानकारी मिली कि कथित एनजीओ और ट्रस्ट के जरिए विदेशों से धन जुटाया जा रहा है और यह धन आतंकवाद को पोषित करने के लिए खर्च किया जा रहा है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने श्रीनगर और बड़गाम में टेरर फंडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एक साथ 10 स्थानों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा एक जगह बेंगलुरु में भी छापेमारी की गई है. एनआईए ने 10 अगस्त 2020 को इस बाबत केस दर्ज किया था. वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कार्रवाई पर सवाल उठाया हैं.

  1. टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई

    जम्मू कश्मीर में 10 जगहों पर एक साथ छापेमारी

    महबूबा मुफ्ती बोलीं- लोगों को डराने के लिए हो रही कार्रवाई

यह भी पढ़ें: निकिता हत्याकांड: तौसीफ का मोबाइल नहीं मिला, आरोपी के परिवार ने दिया ये बयान

एनआईए को जानकारी मिली थी कि कथित एनजीओ और ट्रस्ट के जरिए विदेशों से धन जुटाया जा रहा है और यह धन आतंकवाद को पोषित करने के लिए खर्च किया जा रहा है. एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान भी छापेमारी के दौरान रहे. एनआईए की टीम ने खुर्रम परवेज (जे एंड के गठबंधन ऑफ सिविल सोसाइटी के समन्वयक), परवेज अहमद मटका और उनके सहयोगियों के निवास व कार्यालय पर छापेमारी की. इसके आलावा बेंगलुरु स्थित स्वाति शेषाद्रि एसोसिएट फर्म के ऑफिस पर छापे मारे गए.

महबूबा मुफ्ती का निशाना
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एनआईए की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. महबूबा मुफ्ती ने छापे राजनीति से प्रेरित बताए हैं. उन्होंने कहा है कि लोगों को डराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ये कार्रवाई करवा रही है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news