Omicron: दिल्ली में भी हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बढ़ते कोरोना केस के बाद लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow11056435

Omicron: दिल्ली में भी हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बढ़ते कोरोना केस के बाद लिया गया फैसला

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार हर राज्य की चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए तमाम राज्य अपने स्तर पर पाबंदियां भी लगा रहे हैं. बिगड़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले लगातार हर राज्य की चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए तमाम राज्य अपने स्तर पर पाबंदियां भी लगा रहे हैं. ऐसे में बिगड़ते हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 तक लागू रहेगा. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं.

  1. दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान
  2. 27 दिसंबर रात 11 बजे से होगा लागू
  3. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना केसों में बढ़ोतरी

नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ एसेंशियल वर्कर्स को ही घर से निकलने की अनुमति होगी. इसके अलावा हेल्थ से जुड़े इमरजेंसी केस में भी लोग आवागमन कर सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में ही 290 कोरोना मामले सामने आए हैं और 1 रोगी की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.55% रही. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,352 हो गई और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 25,105 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 1103 कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है, जिनमें से 583 होम क्वारंटाइन में हैं.

दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़

दिल्ली के सरोजनी नगर से कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें कई सारे लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दिल्ली के मार्केट का वीडियो हर किसी को चौंका रहा है. 

यह भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन पर मंत्री-पूर्व मंत्री के बीच ट्विटर वॉर, मिनिस्टर ने दिखाए हंगामे के 'सबूत'

हिमाचल में भी पहला मामला आया सामने

उधर, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है. बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) अमिताभ अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय एक महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई थी. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की गई थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news