निर्भया केस (Nirbhaya Case) में चारों दोषियों की डमी को बुधवार सुबह 5.30 बजे के आस-पास फांसी पर लटकाया गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: निर्भया केस (Nirbhaya Case) में चारों दोषियों की डमी को बुधवार सुबह 5.30 बजे के आस-पास फांसी पर लटकाया गया. पवन जल्लाद ने चारों दोषियों के वजन के हिसाब से रेत और पत्थर के बोरों को रस्सी से लटकाया फिर उन्हें फांसी दी.
आज को मिलाकर लगभग 7 बार डमी फांसी का सिलसिला तिहाड़ जेल में हो चुका है. बता दें कि निर्भया के दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है.
निर्भया के दोषियों को जिस रस्सी से फांसी पर लटकाया जाएगा, उसी रस्सी की टेस्टिंग आज डमी को फांसी पर लटकाकर की गई. बता दें कि पवन जल्लाद ने आज तक किसी को फांसी नहीं दी है, लेकिन उसके बाप-दादा पुश्तैनी जल्लाद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस: फांसी से बचने के लिए दोषी पवन ने फिर चला कानूनी पैंतरा, दायर की क्यूरेटिव पिटीशन
गौरतलब है कि 20 मार्च सुबह 5:30 बजे निर्भया रेप केस में दोषी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी दी जानी है. कोर्ट ने ब्लैक वारंट जारी कर फांसी का दिन और समय तय किया है. इसके बाद ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से 18 मार्च को पवन जल्लाद को फांसी देने के लिए दिल्ली बुलाया था. इससे पहले भी पवन जल्लाद निर्भया के दोषियों को फांसी देनी की डमी प्रैक्टिस कर चुका है.