देश की विभिन्न बैंकों में बिना दावे के पड़ें हैं 11302 करोड़ रुपये
Advertisement

देश की विभिन्न बैंकों में बिना दावे के पड़ें हैं 11302 करोड़ रुपये

सरकार ने शुक्रवार (16 मार्च) को बताया कि देश की विभिन्न बैंकों में बिना दावे के 11302 करोड़ रुपए की राशि पड़ी हुई है. 

देश की विभिन्न बैंकों में बिना दावे के 11302 करोड़ रुपए की राशि पड़ी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार (16 मार्च) को बताया कि देश की विभिन्न बैंकों में बिना दावे के 11302 करोड़ रुपए की राशि पड़ी हुई है. लोकसभा में सदाशिव लोखंडे के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने यह जानकारी दी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2017 की स्थिति के अनुसार, राष्ट्रीयकृत बैंकों में 10 वर्ष से अधिक पुरानी गैर दावाकृत राशि 8290 करोड़ रुपये थी. 

  1. बैंकों में बिना दावे के 11302 करोड़ रुपये की राशि पड़ी हुई है
  2. 31 दिसंबर 2017 तक गैर दावाकृत राशि 8290 करोड़ रुपये थी
  3. ईपीएफओ में भी पड़ी है इस तरह की रकम

वहीं, निजी क्षेत्र के नये बैंकों में गैर दावाकृत राशि 823 करोड़ रुपये थी. निजी क्षेत्र के पुराने बैंकों में गैर दावाकृत राशि 1413 करोड़ रुपये थी. विदेशी बैंकों में गैर दावाकृत राशि 332 करोड़ रुपये थी. मंत्री ने बताया कि आरबीआई ने अपने परिपत्रों के माध्यम से बैंकों को सलाह दी है कि निष्क्रिय खातों के संबंध में ग्राहकों का पता लगाने के लिये विशेष प्रयास किये जाएं.

यह भी पढ़ेंः एक हफ्ते में पैसे हो सकते हैं डबल! सिर्फ यहां मिलेगा ऐसा फायदा

ईपीएफओ में भी इस तरह के रकम रखें हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है. सरकार ने साल 2016 ने ईपीएफ की बिना दावे की रकम से सीनियर सिटीजन के लिए फंड बनाने का प्रस्ताव रखा था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बैंक में बिना दावे की रकम का सरकार क्या करेगी.

यह भी पढ़ेंः आपका PAN कार्ड बताएगा इनकम टैक्‍स नोटिस आएगा या नहीं, जानिए कैसे?

Trending news