गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति से कहा, राष्ट्रव्यापी NRC पर कोई फैसला नहीं हुआ
Advertisement

गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति से कहा, राष्ट्रव्यापी NRC पर कोई फैसला नहीं हुआ

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति को बताया, ‘‘सरकार में विभिन्न स्तरों से समय समय पर यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) बनाने के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है.’’इस समिति रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की गई. 

गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति से कहा, राष्ट्रव्यापी NRC पर कोई फैसला नहीं हुआ

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs) ने एक संसदीय समिति  (Parliamentary panel) से कहा है कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National Register of Citizens) लागू करने के बारे में केंद्र (Central Government) ने कोई फैसला नहीं किया है. 

गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति को बताया, ‘‘सरकार में विभिन्न स्तरों से समय समय पर यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है.’’इस समिति रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की गई. 

ये भी पढ़ें-महामारी के दौरान गुमराह करने वाले विज्ञापन देने वाली 14 कंपनियों को नोटिस

असम में एनआरसी (NCR) लागू की गई थी, हालांकि इस कदम को लेकर देश भर में विवाद खड़ा हो गया. वैसे, भाजपा के कई नेताओं ने पहले ऐसे बयान दिए हैं कि देश भर में एनआरसी लागू की जाएगी. संसदीय समिति ने पहले कहा था कि एनआरसी और जनगणना के संदर्भ में लोगों के बीच बहुत असंतोष और भय है.

 

Trending news