अगले 6-7 दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं: IMD
Advertisement
trendingNow1962677

अगले 6-7 दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं: IMD

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सबसे कम तापमान (26.3 Degree Celsius) दर्ज किया गया, यह इस बार के मौसम के औसतन तापमान से भी एक डिग्री कम है.   IMD के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री

अगले 6-7 दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं: IMD

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सबसे कम तापमान (26.3 Degree Celsius) दर्ज किया गया, यह इस बार के मौसम के औसतन तापमान से भी एक डिग्री कम है.  

  1. अगले 6-7 दिनों तक दिल्ली में नहीं होगी बारिश : IMD
  2. बुधवार को रहा सबसे कम 26.3 Degree Celsius तापमान
  3. मौसम विभाग ने की 'तेज हवाओं' की भविष्यवाणी 

IMD के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस (36 Degree Celsius) के आसपास रहेगा और सुबह 8:30 बजे के आसपास Humidity 66% दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने दिन के समय 'तेज हवाओं' की भविष्यवाणी की है. साथ ही, अगले 6-7 दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि मॉनसून हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ गया है.

AQI में रिकॉर्ड परिवर्तन 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) बुधवार सुबह 'मध्यम' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 8 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 124 पर रहा है.

ये हैं AQI के मानक

0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 
51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 
101 से 200 के बीच 'मध्यम', 
201 से 300 के बीच 'खराब', 
301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 
और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

बता दें कि मंगलवार को अधिकतम (Maximum) और न्यूनतम (Minimum) तापमान क्रमश: 35.8 डिग्री सेल्सियस और 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news