दुनिया की कोई भी ताकत पंडितों को कश्‍मीर लौटने से नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह
Advertisement

दुनिया की कोई भी ताकत पंडितों को कश्‍मीर लौटने से नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

उन्‍होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाने की अब हिम्‍मत नहीं कर सकता.

दुनिया की कोई भी ताकत पंडितों को कश्‍मीर लौटने से नहीं रोक सकती: राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्‍मीरी पंडितों के कश्‍मीर लौटने पर अब दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. आर्टिकल 370 हटने के बाद पाकिस्‍तान कश्‍मीर मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाने की अब हिम्‍मत नहीं कर सकता. इसके साथ ही सीएए के मसले पर विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस को देश के प्रति अपने कर्तव्‍यों को नहीं भूलना चाहिए. दरअसल कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि ये एक केंद्रीय कानून है और सभी को इसका पालन करना चाहिए. कई राज्‍यों के इस कानून को नहीं मानने की बात पर राजनाथ सिंह ने ये बात कही.

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि सीएए से किसी भी धर्म की भावना नहीं भड़क रही है. ये धार्मिक उत्‍पीड़न का शिकार लोगों के लिए है.

पाकिस्‍तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे लेकिन यदि कोई हमको परेशान करेगा तो हम उसको शांति से नहीं रहने देंगे.

 

Trending news