Delhi Weather: दिल्ली में November में ठंड ने तोड़ा 71 साल का रिकॉर्ड, इस वजह से हुई सबसे ज्यादा सर्दी
Advertisement
trendingNow1796952

Delhi Weather: दिल्ली में November में ठंड ने तोड़ा 71 साल का रिकॉर्ड, इस वजह से हुई सबसे ज्यादा सर्दी

दिल्ली (Delhi) में नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जान लें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, आमतौर पर नवंबर में दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Lowest Temperature recorded in Delhi) 12.9 डिग्री के आसपास रहता है.

फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: साल 2020 का नवंबर का महीना देश की राजधानी दिल्ली के लिए पिछले 71 साल में सबसे ठंडा रहा. दिल्ली में नवंबर महीने में हुई इतनी कड़ाके की ठंड के पीछे की वजह वैश्विक कारक जैसे- ला नीना (La Nina) और पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति रही. इसके अलावा स्थानीय तौर पर सिंतबर में बारिश का ना होना और आसमान में बादलों की कमी भी दिल्ली में इतनी सर्दी का कारण बनी.

पिछले 71 साल में पहली बार दिल्ली (Delhi) में नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जान लें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, आमतौर पर नवंबर में दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Lowest Temperature recorded in Delhi) 12.9 डिग्री के आसपास रहता है.

VIDEO

अक्टूबर में ठंड ने तोड़ा था 58 साल का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि इस साल 2020 के सिर्फ नवंबर महीने में ही इतनी ज्यादा ठंड रिकॉर्ड नहीं की गई बल्कि बीते अक्टूबर महीने में भी ठंड ने पिछले 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस साल अक्टूबर में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. इससे पहले साल 1962 में अक्टूबर महीने में इतनी कड़ाके की सर्दी हुई थी, जब 16.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

यह स्थिति संभवतः और खराब हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार, कल सोमवार 30 नवंबर को दिल्ली में नवंबर का सबसे ठंडा दिन था, जब न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

ये भी पढ़ें- आज से ये ट्रेनें हुईं शुरू, RTGS, बीमा पॉलिसी और LPG की कीमत में हुआ बदलाव

दिल्ली में इस वजह से हुई कड़ाके की सर्दी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जनरल एम. महापात्रा ने बताया कि ला नीना (La Nina) जैसे वैश्विक कारक पहले ही अपना प्रभाव महसूस करवा चुके हैं. मौसम अपनी चरम सीमा तक तब पहुंच जाता है जब वैश्विक कारकों के साथ स्थानीय और क्षेत्रीय कारक भी योगदान करते हैं. इसी वजह से दिल्ली में बीते नवंबर महीने में कड़ाके की ठंड देखी गई.

उन्होंने आगे कहा कि सितंबर के महीने में बारिश का ना होना भी दिल्ली में नवंबर महीने में इतनी ज्यादा ठंड का कारण बना. बारिश नहीं होने के कारण वातावरण ज्यादातर शुष्क था और नमी की कमी थी, जिसके परिणामस्वरूप आसमान साफ था और बादलों की कमी रही. जब आसमान साफ होता है तो ठंड ज्यादा पड़ती है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news