Trending Photos
नई दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) को समाचार पत्रों के प्रसार की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह जिम्मेदारी पहले रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया (आरएनआई) के पास थी. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने हाल में इस संबंध में आदेश जारी किया जिसमें निर्दिष्ट पीआईबी अधिकारियों के साथ उन प्रकाशनों के नाम का उल्लेख किया गया है जिसके प्रसार की उन्हें जांच करनी है.
समाचार पत्रों को विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय :डीएवीपी: में इमपैनल कराने के लिये प्रसार जांच प्रमाण पत्र सौंपने की आवश्यकता है. डीएवीपी केंद्र सरकार के विज्ञापनों के आवंटन के लिये नोडल एजेंसी है.
सूत्रों ने बताया कि यह पहला मौका है जब पीआईबी को समाचार पत्रों के प्रसार की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. समाचार पत्रों की ओर से अपने प्रसार के सत्यापन के लिये किये गए आवेदनों की लंबी सूची लंबित है.