'पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों की आंखें नोंच लेंगे' पुलिस की मौजूदगी में मौलाना की धमकी; देखें Video
Advertisement
trendingNow11209106

'पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों की आंखें नोंच लेंगे' पुलिस की मौजूदगी में मौलाना की धमकी; देखें Video

Nupur Sharma row: राजस्थान के बूंदी में पुलिस के सामने मौलाना मुफ्ती नदीम ने दी धमकी. कहा- पैगंबर के खिलाफ बोला तो आंखें निकाल लेंगे... हाथ काट देंगे.

'पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों की आंखें नोंच लेंगे' पुलिस की मौजूदगी में मौलाना की धमकी; देखें Video

Kanpur Violence: राजस्थान के बूंदी के मौलाना मुफ्ती नदीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बोलने वालों की आंखें नोंचने और हाथ काटने की धमकी दी है. कहा जा रहा है कि मौलान का यह विवादित बयान बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का पलटवार है. गौर करने वाली बात यह है कि मौलाना मुफ्ती ने राजस्थान पुलिस की मौजूदगी में ये भड़काऊ बयान दिया.

मौलान मुफ्ती की खुली धमकी

नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय 3 जून को कलेक्टर से मिलकर एक ज्ञापन देने गया था. पुलिस की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ को संबोधित करते हुए मौलाना मुफ्ती ने कहा, 'अगर प्रशासन कहता है कि यह कानून के खिलाफ नहीं है, तो हम कानून के खिलाफ जाएंगे. अगर यह कानून के खिलाफ है, तो स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार को सुनना चाहिए... अगर उसने मेरे मालिक के खिलाफ ईशनिंदा की है, जो उसने की है, और अगर कोई और करता है, तो ध्यान से सुनें... उनके खिलाफ कार्रवाई करें. यदि आप कार्रवाई करने में विफल रहते हैं, तो मुसलमान मामले को अपने हाथ में ले लेंगे.'

'दुनिया भर के मुसलमान उठ खड़े होंगे'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुसलमान प्रतिक्रिया देते हैं, तो इतिहास देखें, जब भी मुसलमानों ने किसी समुदाय के खिलाफ प्रतिक्रिया दी तो वे बेघर हो गए. यदि आप कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम प्रतिक्रिया देंगे. यह अनुरोध नहीं है. यह खुली धमकी है. दुनिया भर के मुसलमान उठ खड़े होंगे और हम जानते हैं कि मेरे मालिक के खिलाफ ईशनिंदा का बदला कैसे लेना है.'

'तो हम आंखें नोंच लेंगे'

ईशनिंदा के लिए हाथ काटने और आंखें फोड़ने की धमकी देते हुए उन्होंने कहा, 'आप मुझे गाली दे सकते हैं, मैं बर्दाश्त करूंगा. आप मेरे पिता को गाली दे सकते हैं, मैं इसे बर्दाश्त करूंगा. आप मेरे परिवार को गाली दे सकते हैं, मैं इसे बर्दाश्त करूंगा. परन्तु यदि तुम मेरे नबी के विरुद्ध एक शब्द भी बोलोगे, तो तुम्हारी जीभ कट जाएगी. हाथ कट जाएंगे. अगर आप अपनी उंगली उठाते हैं, तो उसे भी काट देंगे. अगर तुम अपनी आंखें भी उठाओगे, तो हम आंखें नोंच लेंगे. उसके बाद आप हमें जेल में डाल सकते हैं या लाठीचार्ज कर सकते हैं, हम इसे बर्दाश्त करेंगे. लेकिन हम नबी के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.

यहां देखें मौलाना का धमकी भरा वीडियोः

नूपुर शर्मा भाजपा से निलंबित

बता दें कि भाजपा ने इस पूरे मामले में नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर बड़ी कार्रवाई की है. भाजपा ने विवादित बयान के लिए नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है और नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया है. नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद का मजाक उड़ाया था. भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई से पहले बयान जारी कर कहा था कि पार्टी किसी भी धर्म की खिलाफत नहीं करती. भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है.

LIVE TV

Trending news