Trending Photos
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 64 साल की बुजुर्ग केयरटेकर को तब 4 लोगों ने मिलकर पीट (Objection To 2 Girls Kissing Results Beating) दिया, जब उसने दो लड़कियों को किस करने से रोका. यह घटना पुणे में स्थित एक डी-एडिक्शन सेंटर (Pune De-Addiction Center) में हुई.
पुणे मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग महिला से मारपीट की यह घटना करीब चार महीने पहले कृपा फाउंडेशन डी-एडिक्शन सेंटर में हुई थी. शिकायतकर्ता डी-एडिक्शन सेंटर की केयरटेकर थी.
ये भी पढ़ें- यूपी के कोरोना मैनेजमेंट का मुरीद ऑस्ट्रेलिया, सांसद बोले- हमें दे दो योगी आदित्यनाथ
पीड़ित महिला ने बताया कि डी-एडिक्शन सेंटर में दो लड़कियां किस कर रही थीं. तब वह वहां पहुंची और उन्होंने उन दोनों को रोकने की कोशिश की. इस पर दोनों युवतियां भड़क गईं और दो अन्य लड़कियों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. उन्होंने पीड़िता का एक दांत भी तोड़ दिया. अब ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है.
VIDEO
यह वारदात 19 फरवरी को शाम को करीब साढ़े 5 बजे पुणे के डी-एडिक्शन सेंटर में हुई थी. घटना के बाद बुजुर्ग महिला मुंबई चली गई और वहां अपना इलाज करवाया. बीते शनिवार को पीड़िता दोबारा पुणे लौटी और पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें- कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने से भड़का चीन, कहा- नतीजे भुगतने को तैयार रहे US
पुलिस (Police) अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 324, 504, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
LIVE TV