ओडिशा कैडर की पूर्व IAS ने थामा बीजेपी का दामन, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Advertisement

ओडिशा कैडर की पूर्व IAS ने थामा बीजेपी का दामन, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

1994 बैच की आईएएस अधिकारी सारंगी ग्रामीण मंत्रालय के तहत मनरेगा के संयुक्त सचिव का पद्भार संभाल रही थीं.

ओडिशा कैडर की पूर्व IAS ने थामा बीजेपी का दामन, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली: ओडिशा कैडर की पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में पार्टी का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, भाजपा ओडिशा इकाई अध्यक्ष बसंत पांडा, भाजपा ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह और कई अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद थे.

सारंगी ने यहां मीडिया से कहा, "मैं बड़े पैमाने पर लोगों की मदद करना चाहती हूं. राजनीति एकमात्र मंच है, जो मुझे इस तरह का अवसर प्रदान करेगा. पार्टी के उद्देश्य और नेता की वजह से मैंने भाजपा को चुना, जिसने न केवल विकास सुनिश्चित किया है बल्कि विकास कार्यो में तेजी भी सुनिश्चित की है."

प्रधान ने कहा कि प्रशासन में सारंगी का अनुभव पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा.

प्रधान ने ट्वीट कर कहा, "मैं उनका (सारंगी का) भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं. उनका प्रशासन में अनुभव, खासकर ओडिशा में विद्यालय और जन शिक्षा को मजबूत करन का अनुभव प्रदेश भाजपा को मजबूत करने का काम करेगा."

1994 बैच की आईएएस अधिकारी सारंगी ग्रामीण मंत्रालय के तहत मनरेगा के संयुक्त सचिव का पद्भार संभाल रही थीं. उन्होंने 15 सितंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news