आजम खान को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, अगर सच साबित हुआ तो अखिलेश यादव के लिए होगी बड़ी मुश्किल
Advertisement
trendingNow11585566

आजम खान को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, अगर सच साबित हुआ तो अखिलेश यादव के लिए होगी बड़ी मुश्किल

UP Politics: अखिलेश यादव समेत कई सपा विधायक सदन में शेरवानी पहनकर आए थे. हालांकि इस बारे में पार्टी की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया लेकिन माना जा रहा है पार्टी विधायकों ने आजम खान के प्रति समर्थन जताने के लिए काली शेरवानी पहनी थी.

आजम खान को लेकर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, अगर सच साबित हुआ तो अखिलेश यादव के लिए होगी बड़ी मुश्किल

UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आजम खान को साइड लाइन करने में लगे हुए है. सुभासपा अध्यक्ष  ने यह भी दावा कि कि चुनाव के करीब आजम किसी दूसरे दल में चले जाएंगे.

बता हाल ही में अखिलेश यादव समेत कई सपा विधायक सदन में शेरवानी पहनकर आए थे. हालांकि इस बारे में पार्टी की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया लेकिन माना जा रहा है पार्टी विधायकों ने आजम खान के प्रति समर्थन जताने के लिए काली शेरवानी पहनी थी.

राजभर ने दावा सपा छोड़ देंगे आजम खान
राजभर से अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा में काली शेरवानी पहन के आने के बारे में सवाल पूछा गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘वो तो दिखाने गए थे कि आजम खान जी यहां नहीं हैं तो उनकी भरपाई के लिए शेरवानी पहन कर आए हैं, लेकिन आजम खान जी को तो वो खुद ही किनारे लगा रहे हैं.’

राजभर ने कहा कि ‘आप देखिएगा चुनाव आते-आते आजम खान किसी दूसरे दल में चले जाएंगे, जो सच्चाई है वो मैं बता रहा हूं. चाहे वो बसपा में जाएं, चाहे कांग्रेस में चले जाएं. कहीं ना कहीं और चले जाएंगे.’

सपा के लिए जरूरी आजम खान
सपा के दिग्गज नेता आजम खान के बारे में कहा जाता है कि प्रदेश के मुस्लिम वोटरों में उनकी पैठ काफी अच्छी है. अगर राजभर की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो यह सपा के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि पार्टी इस बार मुस्लिम, ओबीसी और दलितों का गठजोड़ कर लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news