Omicron पर CM योगी ने कह दी ऐसी बात, जानकर मिलेगा सुकून
Advertisement
trendingNow11061648

Omicron पर CM योगी ने कह दी ऐसी बात, जानकर मिलेगा सुकून

CM Yogi Remark On Omicron: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron बहुत हल्का है. हालांकि Omicron वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron से घबराने की जरूरत नहीं है. Omicron एक सामान्य वायरल के जैसा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैक्सीनेशन (Vaccination) का कार्यक्रम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की वजह से संभव हो सका है. आज (सोमवार को) 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 1 करोड़ 40 लाख वैक्सीन (Vaccine) हैं. बच्चों को Covaxin लगाई जाएगी.

  1. बीते 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 33,750 केस
  2. इस दौरान हो गई 123 संक्रमितों की मौत
  3. भारत में लगाई जा चुकी हैं 145 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन

Omicron पर सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए अकेले लखनऊ में 39 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर हैं. ये सच है कि Omicron वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन सेकंड वेव की तुलना में ये बहुत हल्का है. घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Omicron से डरने की जरूरत नहीं! जानिए संक्रमितों का इलाज कर चुके डॉक्टर्स ने क्या कहा

Omicron से जल्दी रिकवर हो जाते हैं लोग- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरी लहर में हमने महसूस किया था कि लोग बीमार होते थे, उन्हें रिकवर होने में 15 से 20 दिन लग जाते थे लेकिन Omicron में ऐसा नहीं है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हैं और हम 4 लाख टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक Omicron के केवल 8 मामले सामने आए हैं.

भारत में अभी कितने हैं Omicron के मामले?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 1700 मामले रजिस्टर हो चुके हैं. नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 510 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 351 मामले पाए जा चुके हैं. तीसरे नंबर पर केरल में ओमिक्रॉन के 156 केस मिले हैं. चौथे नंबर पर गुजरात में ओमिक्रॉन के 136 केस रजिस्टर हुए हैं. ओमिक्रॉन के मामले में तमिलनाडु पांचवें नंबर पर है. तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 121 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

वहीं कोरोना की बात करें तो बीते 24 घंटे में 33,750 नए मामले देशभर में सामने आए जबकि 123 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 4 लाख 81 हजार 893 हो गई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या इस वक्त 1 लाख 45 हजार 582 है.

ये भी पढ़ें- 'मथुरा से चुनाव लड़ें CM योगी', BJP सांसद ने नड्डा को पत्र लिखकर की मांग

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. अब तक 145 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 42 लाख 95 हजार 407 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news