Independence Day 2021: जोश से भर देगी PM Narendra Modi की यह कविता, आज पढ़ी थी लाल किले की प्राचीर से
Advertisement
trendingNow1965292

Independence Day 2021: जोश से भर देगी PM Narendra Modi की यह कविता, आज पढ़ी थी लाल किले की प्राचीर से

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगातार 8वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया और देश को संबोधित किया. इस मौके पर उपलब्धियां गिनाने, अगले 25 सालों का विजन बताने के अलावा उन्‍होंने एक जोश भरी कविता भी पढ़ी. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगाठ (75th Independence Day) मना रहा है. आज 15 अगस्‍त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा (National Flag) फहराया और किले की प्राचीर से कई बड़ी घोषणाएं कीं. इस मौके पर उन्‍होंने देश के उन नेताओं को भी याद किया, जिन्‍होंने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही पूरे देशवासियों को बधाई देने के अलावा उन्‍होंने कोरोना महामारी का मुकाबला करने में जुटे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक आदि की सराहना की. लाल किले पर अपने भाषण का समापन उन्‍होंने एक ऐसी ओज भरी कविता (Poem) से किया, जिसने लोगों में उत्‍साह भर दिया. 

  1. आजादी का अमृत महोत्‍सव 
  2. पीएम मोदी ने लगातार 8 वीं बार फहराया झंडा 
  3. लाल किले की प्राचीर से पढ़ी जोश भरी कविता 

आजादी पर्व पर पीएम ने सुनाई कविता 

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है
तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो
यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ 
सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो
भारत का ये अनमोल समय है, यही समय है, सही समय है.

यह भी पढ़ें: Independence Day: पीएम Narendra Modi ने पेश किया अगले 25 साल का विजन, जानें भाषण की बड़ी बातें

सोशल मीडिया पर भी दीं शुभकामनाएं  

आजादी पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धवजारोहण करने से पहले पूरे देश को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद! #IndiaIndependenceDay'

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news