बकरीद के मौके पर अब 22 अगस्त को बंद रहेंगे केंद्र सरकार के कार्यालय
Advertisement

बकरीद के मौके पर अब 22 अगस्त को बंद रहेंगे केंद्र सरकार के कार्यालय

ईद-उल-जुहा के मौके पर केंद्र सरकार के दिल्ली में स्थित प्रशासनिक दफ्तर 23 अगस्त की जगह 22 अगस्त को बंद रहेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने दिल्ली के अपने दफ्तरों में 23 अगस्त के बजाय 22 अगस्त को बकरीद की छुट्टी दिए जाने की आज घोषणा की है. कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अध्यक्षता वाली मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी के अनुसार भारत के अन्य शहरों से चांद दिखने की जानकारी आई हैं. इस आधार पर फैसला किया गया है कि ईद-उल-जुहा के मौके पर केंद्र सरकार के दिल्ली में स्थित प्रशासनिक दफ्तर 23 अगस्त की जगह 22 अगस्त को बंद रहेंगे.

सरकार ने 14 अगस्त को जारी अपनी विज्ञप्ति को वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि 23 अगस्त को ईद-उल-अजहा मनाई जाएगी.

बता दें कि इस्‍लाम को मानने वाले लोगों के लिए बकरीद का विशेष महत्‍व है. मान्‍यता के अनुसार, हजरत इब्राहिम अपने बेटे हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे. खुदा ने उनके नेक जज्‍बे को देखते हुए उनके बेटे को जीवनदान दे दिया था. मान्‍यता है कि यह पर्व इसी की याद में मनाया जाता है. 

Trending news