Trending Photos
Shri Krishna Janmasthan Loudspeaker: इन दिनों देश में लाउडस्पीकर काफी चर्चा में है. कई लोग धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में मथुरा के भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर प्रशासन ने बड़ी पहल की है. मंदिर प्रशासन ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम रखने का फैसला किया है.
बता दें कि पिछले दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी धर्म संप्रदाय के लोगों से आग्रह किया था कि वो लाउडस्पीकर की आवाज को नियंत्रित करें. यूपी सरकार की गाइडलाइन का असर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर देखने को मिला है. श्री कृष्ण जन्मस्थान से जुड़े लोगों ने बताया कि अब लाउड स्पीकर नियम के तहत बजेंगे ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: बुलडोजर एक्शन पर भड़के अखिलेश यादव, BJP पर लगाए ये आरोप
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के शिखर पर लगा लाउडस्पीकर बुधवार की सुबह से कम आवाज में कर दिया गया है. इस लाउडस्पीकर से रोज सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक मंगलाचरण आरती और विष्णु सहस्त्रनाम पाठ चलता था. लेकिन अब मंदिर के बाहर के लोगो को यह सुनाई नहीं देगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की थी कि सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की आवाज उतनी ही रखी जाए, जो धर्म स्थल से बाहर न जाए.
ये भी पढ़ें- क्या है NSA कानून? जो जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों पर लगाया गया
गौरतलब है कि मथुरा के अलावा यूपी सरकार की गाइडलाइन का असर राज्य के अन्य शहरों में भी देखने को मिल रहा है. गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने मंदिरों और मस्जिदों सहित लगभग 900 धार्मिक स्थलों को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही 217 बारात घरों, 182 डीजे संचालकों में से 175 डीजे संचालकों को भी नोटिस दिया. पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी धार्मिक स्थल/डीजे संचालक उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि सम्बन्धी दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
LIVE TV