Padma Awards के लिए केवल डॉक्टर- पैरामेडिकल स्टाफ के नामों की होगी सिफारिश, CM केजरीवाल ने की घोषणा
Advertisement
trendingNow1951779

Padma Awards के लिए केवल डॉक्टर- पैरामेडिकल स्टाफ के नामों की होगी सिफारिश, CM केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली सरकार ने इस बार पदम अवार्डों (Padma Award) के लिए केंद्र सरकार को खास लोगों की लिस्ट भेजने की घोषणा की है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने इस बार पदम अवार्डों (Padma Award) के लिए केंद्र सरकार को खास लोगों की लिस्ट भेजने की घोषणा की है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली (Delhi) के लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खास लोगों के नाम उन तक भेजें. जिन पर विचार करने के बाद केंद्र से उन्हें अवार्ड देने की सिफारिश की जा सके. 

  1. 'डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के भेजे जाएंगे नाम'
  2. 'दिल्लीवासी सरकार को नाम कर सकते हैं ईमेल'
  3. '15 अगस्त तक  भेजने होंगे पात्रों के नाम'

'डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के भेजे जाएंगे नाम'

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि केंद्र सरकार हर साल देश की कुछ चुनिंदा हस्तियों को भारत रत्न और पदम् अवार्डों (Padma Award) से सम्मानित करती है. इन अवार्डों के लिए केंद्र सरकार जनता और राज्य सरकारों से नाम मांगती हैं. दिल्ली सरकार ने तय किया है कि इस बाद केवल डॉक्टर (Doctor) और स्वास्थ्यकर्मियों (Para Medical Staff) के नाम ही केंद्र को भेजे जाएंगे. 

'दिल्लीवासी सरकार को नाम कर सकते हैं ईमेल'

उन्होंने कहा कि किन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश की जाए, उसके लिए जनता से मदद मांगी गई है. कोई भी व्यक्ति Padma awards.delhi@gmail.com पर मेसेज करके किसी भी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी (Para Medical Staff) का नाम सरकार को भेज सकता है. उसे यह भी बताना होगा कि संस्तुत किए गए व्यक्ति को आखिर क्यों यह अवार्ड मिलना चाहिए. उसे अपनी सिफारिश के साथ कुछ सबूत भी अटैच करने होंगे, जिन्हें वेरिफाई किया जा सके. 

ये भी पढ़ें- Padma Awards Nomination: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया किन्‍हें कर सकते हैं Nominate, साथ में की ये अपील

'15 अगस्त तक भेजने होंगे पात्रों के नाम'

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि नाम भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त रखी गई है. उसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली कमेटी जनता के नामों पर चर्चा करेगी. केंद्र सरकार को पदम अवार्डों (Padma Award) के नामों की सूची भेजने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है. उससे पहले ही यह कमेटी अपना काम पूरा कर योग्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के नामों को सरकार तक भेज देगी. 

LIVE TV

Trending news