सबरीमाला विवाद के बीच केरल में शांति, हिंसा के मामलों में 5700 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
topStories1hindi486386

सबरीमाला विवाद के बीच केरल में शांति, हिंसा के मामलों में 5700 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा कि वह केरल में अपने कार्यकर्ताओं से कहे कि वे हिंसा करना बंद करें.

सबरीमाला विवाद के बीच केरल में शांति, हिंसा के मामलों में 5700 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम: सबरीमाला मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं के प्रवेश के बाद बीजेपी-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता वाली व्यापक हिंसा चार दिनों तक जारी रहने के बाद रविवार को केरल में करीब-करीब शांतिपूर्ण माहौल रहा. वहीं, हिंसा के मामलों में अब तक 1869 केस दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 5769 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि हर आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना करने की इजाजत देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराना राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि वह सबरीमाला हिंसा के 'संवैधानिक परिणामों' की धमकियों से डरकर घुटने नहीं टेकने वाले. 


लाइव टीवी

Trending news