पर्यटकों को ले जा रहे असम राइफल्स के वाहन पर हमला, 2 जवानों की मौत
Advertisement

पर्यटकों को ले जा रहे असम राइफल्स के वाहन पर हमला, 2 जवानों की मौत

असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास आतंकियों ने रविवार को असम राइफल्स के मार्गरक्षण पर्यटक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि अनेक लोग घायल हो गये। 

फाइल फोटो

गुवाहाटी : असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास आतंकियों ने रविवार को असम राइफल्स के मार्गरक्षण पर्यटक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गयी, जबकि अनेक लोग घायल हो गये। 

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि असम के तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में जगुन 12वीं मील बाराबस्ती में गणतंत्र दिवस से पूर्व आतंकियों ने वाहन को निशाना बनाकर कई हथगोले फेंके। प्रवक्ता ने बताया कि हथगोलों के विस्फोट से असम राइफल्स का एक वाहन और पंगसाउ फेस्टिवल से लौटने वाले पर्यटकों के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पयर्टक राजमार्ग पर फंसे हुये हैं।

उल्लेखनीय हे कि पंगसाउ फेस्टिवल भारत-म्यांमा सीमा के इलाके में आयोजित होता है।

Trending news