एक साहूकार के कथित रूप से परेशान किये जाने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर ली थी. इसके बाद 26 अक्तूबर को कार्टून को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.
Trending Photos
तिरुनेलवेली/ चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का एक कथित विवादित कार्टून बनाने वाले एक स्वतंत्र कार्टूनिस्ट को रविवार (नवंबर) को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गिरफ्तारी का विरोध करते हुए चेन्नई प्रेस क्लब ने सोमवार (6 नवंबर) को राज्य की राजधानी में एक प्रदर्शन का आह्वान किया है. दरअसल, उसने सूदखोरी को लेकर एक परिवार के हाल में खुदकुशी कर लेने के मामले में मुख्यमंत्री का कथित रूप से विवादित कार्टून बनाया था.
पुलिस ने बताया कि तिरुनेलवेली की एक पुलिस टीम ने चेन्नई से काटूर्निस्ट जी बाला उर्फ बालकृष्णन (36) को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि तिरुनेलवेली के जिलाधिकारी संदीप नंदूरी की शिकायत पर बाला को गिरफ्तार किया गया. कार्टून में शहर के पुलिस प्रमुख और कलेक्टर का चित्रण भी किया गया था.
एक साहूकार के कथित रूप से परेशान किये जाने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर ली थी. इसके बाद 26 अक्तूबर को कार्टून को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.