जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के चलते कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवा निलंबित
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ के चलते कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवा निलंबित

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज इंटरनेट सेवा निलंबित की गईं क्योंकि अधिकारियों को कल एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के चलते सोशल मीडिया के दुरुपयोग की चिंता थी।  इस घटना का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कुपवाड़ा जिले में इंटरनेट सेवा कल मध्यरात्रि से ऐहतियाती रूप से निलंबित कर दी गई है।’

फाइल फोटो

श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज इंटरनेट सेवा निलंबित की गईं क्योंकि अधिकारियों को कल एक मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों के मारे जाने के चलते सोशल मीडिया के दुरुपयोग की चिंता थी।  इस घटना का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कुपवाड़ा जिले में इंटरनेट सेवा कल मध्यरात्रि से ऐहतियाती रूप से निलंबित कर दी गई है।’

उन्होंने कहा कि शांति विरोधी तत्वों को आतंकवादियों के मारे जाने का प्रयोग प्रदर्शनों को भड़काने से करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया। गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कल पांच आतंकवादी मारे गये थे। एक घायल ने आज दम तोड़ दिया।

Trending news