बर्धमान विस्फोट का आरोपी रिजाउल करीम गिरफ्तार
Advertisement

बर्धमान विस्फोट का आरोपी रिजाउल करीम गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले में शनिवार को आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कथित सदस्य रिजाउल करीम को गिरफ्तार किया।

बर्धमान विस्फोट का आरोपी रिजाउल करीम गिरफ्तार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बर्धमान विस्फोट मामले में शनिवार को आतंकी संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कथित सदस्य रिजाउल करीम को गिरफ्तार किया।

करीम को झारखंड से गिरफ्तार किया गया। उस पर पांच लाख रूपये का ईनाम था। बीते दो अक्तूबर को बर्धमान में विस्फोट के बाद से वह छिपता फिर रहा था।

एनआईए के बयान के अनुसार वह जेएमबी का सक्रिय सदस्य था और ‘वह विभिन्न स्थानों पर बम बनाने और पहुंचाने के काम में लगा हुआ था।’ उसने कहा, ‘घटना के बाद से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।’ करीम पर कौसर उर्फ बोमारू मिजान के करीबी होने का भी आरोप है। कौसर बर्धमान धमाके का मुख्य आरोपी है।

इस मामले में अब 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Trending news