असम: ताई आहोम समुदाय ने पूर्वजों की याद में मनाया 'मे-दम- में- फि' धार्मिक उत्सव
topStories1hindi494588

असम: ताई आहोम समुदाय ने पूर्वजों की याद में मनाया 'मे-दम- में- फि' धार्मिक उत्सव

ताई आहोम समुदाय (जनगोष्ठी) के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है. हर वर्ष 31 जनवरी के दिन यह पर्व ताई अहोमो के पारंपरिक रीति -रिवाजों के साथ मनाया जाता है.

असम: ताई आहोम समुदाय ने पूर्वजों की याद में मनाया 'मे-दम- में- फि' धार्मिक उत्सव

अंजनील कश्यप, गुवाहाटी: असम में ताई आहोम समुदाय (जनगोष्ठी) के लोगों ने अपने पूर्वजों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने धार्मिक और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर उत्सव-  'मे-दम- में- फि' मनाया. यह पर्व विशेषकर ऊपरी असम के जिलों - गोलाघाट, जोरहाट, सरायदेव, सिवसागर, तिनसुकिया और  डिब्रूगढ़ और उत्तरी असम के धेमाजी, लखीमपुर जिलों में अधिसंख्य तादाद में रहने वाले ताई आहोम समुदाय (जनगोष्ठी) के लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार है और हर वर्ष 31 जनवरी के दिन ये पर्व ताई अहोमो के पारंपरिक रीति -रिवाजों के साथ मनाई जाती है.


लाइव टीवी

Trending news