मुफ्ती सरकार मेरी जासूसी करवा रही है : उमर
Advertisement

मुफ्ती सरकार मेरी जासूसी करवा रही है : उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पीडीपी..भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया कि राज्य सरकार ‘निर्लज्जतापूर्वक’ उनकी जासूसी करवा रही है।

मुफ्ती सरकार मेरी जासूसी करवा रही है : उमर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पीडीपी..भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया कि राज्य सरकार ‘निर्लज्जतापूर्वक’ उनकी जासूसी करवा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुफ्ती सरकार निर्लज्ज होकर मेरी जासूसी कर रही है। मेरा साक्षात्कार लेने वाले राष्ट्रीय दैनिक के एक पत्रकार को मेरे दरवाजे के ठीक बाहर सीआईडी ने रोक लिया।’ विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उनसे पूछ सकती है कि वे क्या करने जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा, ‘उनसे (महिला पत्रकार) पूछा गया कि वह कौन हैं और उनके आने का उद्देश्य क्या है। अगर आपको जानना है तो मुझसे पूछिए, अगर आप पूछते हैं तो मैं बताउंगा।’ उमर ने कहा कि मुफ्ती मोहम्मद सईद घर के बाहर लोगों को ‘तैनात’ करने के बजाए टेलीफोन कर मुझसे पूछ सकते हैं।

उन्होंने लिखा है, ‘प्रिय मुफ्ती साहब, अगर आप और आपकी मशीनरी जानना चाहती है कि मैं क्या कर रहा हूं तो फोन कर मुझसे पूछ लें। कृपया मेरे दरवाजे के बाहर लोगों की तैनाती नहीं की जाए।’

Trending news