एक साल में करिश्माई काम किया है मोदी सरकार ने: पंजाब सीएम बादल
Advertisement
trendingNow1258586

एक साल में करिश्माई काम किया है मोदी सरकार ने: पंजाब सीएम बादल

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पिछले एक वर्ष में नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है और कहा कि उन्होंने कम समय में ही करिश्मा कर दिया जिसे कांग्रेस दो दशक में भी नहीं कर पाएगी। उन्होंने यहां कहा, मोदी ने कम समय में करिश्मा कर दिया है जिसे कांग्रेस दो दशकों में भी नहीं कर पाएगी।

मुक्तसर (पंजाब) : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पिछले एक वर्ष में नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार के कार्यों की प्रशंसा की है और कहा कि उन्होंने कम समय में ही करिश्मा कर दिया जिसे कांग्रेस दो दशक में भी नहीं कर पाएगी। उन्होंने यहां कहा, मोदी ने कम समय में करिश्मा कर दिया है जिसे कांग्रेस दो दशकों में भी नहीं कर पाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, एक वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री ने देश और इसके लोगों की तकदीर बदलने में जो करिश्माई काम किया है उसे कांग्रेस पार्टी 20 वर्षों से ज्यादा समय में भी नहीं कर पाएगी। प्रधानमंत्री को सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर बधाई देते हुए बादल ने कहा, उनके दूरदर्शी और ओजस्वी नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा और सम्मान पिछले एक वर्ष में पूरी दुनिया में बढ़ा है। बादल ने कहा कि भारत आज दुनिया में वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरा है जिस कारण हर भारतीय और अनिवासी भारतीय समुदाय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

मोदी नीत सरकार की प्रशंसा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजग सरकार जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी कई योजनाएं चला रही है ताकि आम आदमी की भलाई सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि केंद्र में किसी भी सरकार ने एक वर्ष के अल्प समय में अभी तक जनहितैषी योजनाएं शुरू नहीं की हैं। बादल ने कहा, मोदी राजग शासन के पहले वर्ष के दौरान देश के विकास के लिए वास्तव में बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में सिंचाई नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए मुआवजे की राशि जारी कर दी है जिन्हें पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

इससे पहले गांव आलमवाला, बोदीवाला, मिड्डा, रानीवाला, मोहलान, पन्नीवाला और अन्य गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि गांवों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बादल ने कहा कि राज्य या केंद्र की कोई भी सरकार आम लोगों के सक्रिय समर्थन और सहयोग के बिना देश का विकास और समृद्धि सुनिश्चित नहीं कर पाएगी।

कौशल प्रशिक्षण को वक्त की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के हर कोने में अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि लोगों को इससे लाभ हो सके।

बादल ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से युवकों के लिए न केवल रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे बल्कि इससे प्रशिक्षित लोगों का समूह तैयार होगा जो स्थानीय उद्योग की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

 

Trending news